मनोरंजन, सोशल मीडिया

Ranbir Kapoor: इन 5 फिल्मों ने रणबीर को बनाया नई जनरेशन का सबसे बड़ा स्टार

Ranbir Kapoor: इन 5 फिल्मों ने रणबीर को बनाया नई जनरेशन का सबसे बड़ा स्टार

Ranbir Kapoor: बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर 43 साल के हो गए हैं और फिल्मी सितारों समेत तमाम फैन्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है। रणबीर ने साल 2007 में फिल्म सांवरिया से अपने करियर की शुरुआत की थी और उनका डेब्यू महाफ्लॉप रहा था। लेकिन इसके बाद भी अपने अनोखे चार्म और दमदार एक्टिंग की दम पर रणबीर ने फिल्मी दुनिया में अपने नाम कि सिक्का चमकाया। साथ ही अपने परिवार में चौथी पीढ़ी के सबसे बड़े सुपरस्टार बनने का भी तमगा हासिल किया है।

वेक अप सिड ने दिलाई पहचान

साल 2007 में सोनम कपूर के साथ फिल्म सांवरिया के जरिए रणबीर ने डेब्यू किया था। संजय लीला भंसाली की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महाफ्लॉप रही थी। इसके बाद रणबीर ने ‘बचना ये हसीनो’ में भी काम किया लेकिन फिर भी बात नहीं बनी। फिर साल 2009 में फिल्म रिलीज हुई ‘वेक अप सिड’ और रणबीर को पहली बार बॉक्स ऑफिस पर सफलता का स्वाद चखने को मिला। साथ ही रणबीर कपूर हीरो भी बन गए। इसके बाद रणबीर ने अजब प्रेम की गजब कहानी में भी खूब तारीफें बटोरीं और कैटरीना के साथ उनकी जोड़ी हिट रही। 2010 में आई फिल्म राजनीति ने भी उन्हें काफी पहचान दिलाई।

रॉकस्टार ने बनाया सुपरस्टार

साल 2011 में फिल्म रिलीज हुई ‘रॉकस्टार’ और इस फिल्म का हीरो जनार्दन जाकड़ उर्फ जॉर्डन रणबीर की जिंदगी में फरिश्ता बनकर आया। इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। ये कहानी न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही बल्कि रणबीर कपूर को सिनेमाई दुनिया का सुपरस्टार बना गई। फिल्म में रणबीर ने एक सिंगर का किरदार निभाया और आज भी इसके गाने सुपरहिट हैं।

बर्फी ने बनाया एक्टिंग का किंग

रॉकस्टार के अगले ही साल 2012 में फिल्म ‘बर्फी’ रिलीज हुई और इसमें रणबीर ने एक गूंगे इंसान का किरदार निभाया। डायरेक्टर अनुराग बासु की ये फिल्म उन्हें एक्टिंग का बादशाह साबित करा गई। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने भी कमाल की एक्टिंग की और दोनों की जोड़ी सुपरहिट रही।

ये जवानी है दीवानी बनी कल्ट

साल 2013 में रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी दीवानी’ रिलीज हुई और सुपरहिट रही। अयान मुखर्जी की इस फिल्म में रणबीर और दीपिका पादुकोण की जोड़ी खूब जमी। दोनों की ये फिल्म युवाओं के बीच आज भी पॉपुलर है और टीवी के साथ ओटीटी पर खूब देखी जाती है। इस फिल्म ने रणबीर कपूर को नई जनरेशन के साथ जोड़ा और उनका स्टारडम मजबूत किया।

एनिमल ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड

साल 2023 में रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा गर्दा उड़ाया कि सब हैरान रह गए। इस फिल्म को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था और काफी आलोचनाएं भी सहनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद भी फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप-5 में रही थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ बॉबी देओल की भी किस्मत बदली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *