-
विक्रांत मैसी को मिला 12वीं फेल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
SRK Wins First National Award: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. ’71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड-2023′ में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड शाहरुख खान के साथ-साथ विक्रांत मैसी को भी मिला. विक्रांत मैसी को ’12वीं फेल’ के लिए यह सम्मान दिया गया है.
VIDEO | Delhi: Actor Shah Rukh Khan (@iamsrk) receives the Best Actor Award at the 71st National Film Awards for his performance in Hindi film 'Jawan'.
After more than three decades in the Hindi film industry, Shah Rukh Khan received his first-ever National Film Award.… pic.twitter.com/0LF3pCIFWK
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
नेशनल अवॉर्ड इवेंट में साथ बैठे रानी–शाहरुख
’71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड-2023′ दिल्ली में 23 सितंबर को आयोजित किया गया. जिसमें अवॉर्ड लेने वाले तमाम सितारों ने शिरकत की. अब 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसमें वो ब्लैक कलर के सूट में नजर आए. एक्टर की सीट रानी मुखर्जी के पास ही थी. दोनों के चेहरे पर नेशनल अवॉर्ड की खुशी साफ झलक रही है.
VIDEO | Delhi: Vikrant Massey receives Best Actor award for his performance in film 12th Fail at the 71st National Film Awards.
(Source: Third Party)#71stNationalFilmAwards #12thfail
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/D1R8zzP1ZJ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 23, 2025
ये हैं शाहरुख खान की पॉपुलर फिल्में
शाहरुख खान की पॉपुलर फिल्मों में ‘करण अर्जुन’, ‘दिल तो पागल है’ और ‘कुछ कुछ होता है’ शामिल हैं. 2000s की हिट फिल्मों की बात करें तो ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी ग़म (K3G)’, ‘देवदास’, ‘कल हो ना हो’, ‘वीर-ज़ारा’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘चक दे! इंडिया’, ‘ओम शांति ओम’ और ‘रब ने बना दी जोड़ी’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
इस फिल्म से किया था शानदार कमबैक
इसके बाद ‘माय नेम इज़ खान’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’ और ‘रईस’ हिट साबित हुईं. वहीं ‘जीरो’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं. कोविड के बाद शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की. यशराज फिल्म्स की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की. इसके बाद शाहरुख खान ने साउथ डायरेक्टर एटली के साथ ‘जवान’ में काम किया. यह फिल्म उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘जवान’ ने वर्ल्डवाइड 1140 करोड़ रुपये की कमाई की. अब ‘जवान’ के लिए ही शाहरुख खान को उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड मिला है.