उत्तर प्रदेश, मनोरंजन, राजनीति

दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामला: नाबालिग शूटर्स से पूछताछ के लिए बरेली पुलिस को मिली दो दिन की रिमांड

दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामला: नाबालिग शूटर्स से पूछताछ के लिए बरेली पुलिस को मिली दो दिन की रिमांड

बरेली: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने दो नाबालिग शूटर्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस अब उन दोनों शूटरों को बरेली लेकर आएगी। सोमवार को पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। पूछताछ में दोनों शूटर कई राज उगल सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने दोनों शूटरों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस ने दोनों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया था।

बरेली पुलिस ने किशोर न्याय बोर्ड में दोनों नाबालिग शूटरों से पूछताछ के लिए अर्जी लगाई थी। वहां से दोनों को दो दिन की रिमांड मिल गई है। पुलिस बरेली से बी-वारंट लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। मंगलवार को पुलिस दोनों शूटरों को बरेली ला सकती है। जब पुलिस दोनों शूटरों से पूछताछ करेगी तो कई राज सामने आएंगे, जिससे पुलिस को इस प्रकरण में काफी सहूलियत मिलेगी।

11 और 12 सितंबर को हुई थी फायरिंग

दरअसल, दिशा पाटनी के घर पर 11 और 12 सितंबर को दो दिन फायरिंग हुई थी। पहले दिन, 11 सितंबर को जो फायरिंग हुई थी, वह इन्हीं दोनों नाबालिग शूटरों ने की थी। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया था। जहां पुलिस को जानकारी हुई कि वे नाबालिग हैं। अपराध की दुनिया में नाम कमाने, लोगों में दहशत फैलाने और पैसा कमाने के लिए वे अपराध की दुनिया में आए थे। जिस पर गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने इन्हें कुछ रुपए देकर फायरिंग करने को कहा, और दोनों ने दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग कर दी।

यूपी एसटीएफ ने बुधवार शाम 7:22 बजे गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी एरिया में अरुण और रविंद्र को एनकाउंटर में मार गिराया था। इनके पास से ग्लॉक, जिगाना पिस्टल और कारतूस बरामद हुए थे। एक सफेद अपाचे बाइक भी मिली थी। बताया जा रहा है कि यही अपाचे बाइक थी, जिससे बदमाश बरेली आए और दिशा पाटनी के घर फायरिंग करके लौट गए थे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *