उत्तर प्रदेश, राजनीति

प्रयागराज में कार खराब हुई तो सड़क किनारे सोये, ट्रक कुचलता निकल गया; पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत

प्रयागराज में कार खराब हुई तो सड़क किनारे सोये, ट्रक कुचलता निकल गया; पति-पत्नी समेत चार लोगों की मौत

प्रयागराज: जिले में एक ही गांव के आठ लोग बोलेरो से वाराणसी से कानपुर जा रहे थे। देर रात उनकी बोलेरो खराब हो गई। रात में गाड़ी बन नहीं सकी, ऐसे में परिवार के लोग सड़क किनारे बोलेरो खड़ी कर उसके आगे ही चादर बिछाकर सो गए। सोमवार तड़के 4 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो में टक्कर मार दी।

यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो के आगे सो रहे चार लोगों पर चढ़ गई। इसके बाद ट्रक भी रौंदता हुआ निकला। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि बोलेरो के अंदर बैठे चार लोगों में से तीन लोग घायल हो गए। वहीं, एक बुजुर्ग हादसे में बच गए। हादसा सोरांव थाना क्षेत्र में हुआ। प्रयागराज पुलिस ने कानपुर पुलिस से संपर्क कर घटना की जानकारी दी है।

हादसे में इनकी हुई मौत

सुरेश बाजपेई (55) और उनकी पत्नी तारा बाजपेई (50) जबकि चाचा राम सागर (65) और भतीजा सुरेश सैनी (50) की मौके पर ही मौत हो गई। कानपुर के थाना मूसानगर के गुलौली के रहने वाले थे। वहीं, ममता देवी, प्रेमा देवी, और कोमल देवी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि प्रेम नारायण (60) साल को कोई चोट नहीं आई है।

घायल ममता के बेटे अरविंद ने बताया कि गया से पिंडदान करके सभी आठ लोग कानपुर लौट रहे थे। रात में 12 बजे के आसपास बोलेरो खराब हो गई। जब बोलेरो स्टार्ट नहीं हुई तो लोगों ने करीब 2 से 3 किलोमीटर तक धक्का दिया और मैकेनिक की तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला।

लाइट जलाकर आगे ही सो गए

सभी लोग थककर बोलेरो के आगे ही लाइट जलाकर सो गए। अचानक से तड़के 4 बजे के करीब एक ट्रक आई और बोलेरो में टक्कर मार दी। इसमें बोलेरो के आगे सो रहे 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि गाड़ी में बैठे 4 लोगों में से 3 लोग घायल हो गए। वहीं, एक बुजुर्ग बाल-बाल बच गए।

डीसीपी गंगा नगर कुलदीप गुणावत ने बताया कि डायल 112 पर सोरांव क्षेत्र में हादसे की जानकारी मिली थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 महिलाओं को गंभीर हालत में एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं प्रेमनारायण को कोई चोट नहीं आई है। बोलेरो में 8 लोग सवार थे। घटना के कारण जानने को सीसीटीवी और टोल की जांच की जा रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *