Hina Khan and Shahnaz Gill: शहनाज गिल और हिना खान मुंबई में आयोजित एक फैशन इवेंट में नजर आईं। इस बीच दोनों का तालमेल भी देखने को मिला। दोनों एक-दूसरे से बातें करने में भी लगी रहीं। कभी हिना खिलखिला कर हंसी तो कभी शहनाज गिल। अब इसी दौरान का एक और वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है और इसे देखने के बाद अपने रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। इस वीडियो में हिना खान अपने पति रॉकी जयसवाल संग कुछ रोमांटिक पल बिताती दिख रही हैं। दोनों के बीच का रोमांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
वायरल हो गया हिना का वीडियो
सामने आए वीडियो में हिना खान के एक तरफ शहनाज गिल बैठी दिख रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके पति रॉकी जयसवाल बैठे हैं। हिना खान मस्ती भरे मूड में नजर आ रही हैं, वो अपने पति को किस करती हैं, रॉकी भी उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं। कैमरे ने दोनों का प्राइवेट और रोमांटिक मोमेंट कैप्चर कर लिया है। कैमरों की नजरों में आने के बाद भी हिना खान रोमांच करने से नहीं हिचकीं और रोमांटिक होती रहीं। इस दौरान बगल में बैठी हिना खान शर्मा गईं और अपनी नजरें फेर लीं। जब तक हिना और रॉकी की रोमांस चला शहनाज ने अपनी नजरें दूसरी ओर ही रखीं।
सादगी से हिना ने की थी शादी
बीते साल हिना खान ने ऐलान किया था कि उन्हें तीसरी स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उनके जीवन के इस मुश्किल फेज में लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी उनके साथ खड़े रहे। हर फेज में उन्हें संभालने वाले रॉकी को उन्होंने कुछ महीने पहले हमसफर के रूप में चुना और बेहद सादगी से प्राइवेट वेडिंग की। दोनों ही एक साथ कपल रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं।