बरेली: जिले में एक डॉक्टर ने नर्स के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की कोशिश की। पुलिस ने अनन्तरूप हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर श्रीपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता एएनएम डिप्लोमा धारक है और अनन्तरूप हॉस्पिटल में नर्स के पद पर कार्यरत थी।
हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर श्रीपाल ने शादी का वादा करके कई महीनों तक उसका यौन शोषण किया। जब पीड़िता ने कोर्ट मैरिज के लिए दबाव बनाया, तो डॉक्टर ने उसे कार में डोहरा रोड ले गया। वहां आरोपी ने पीड़िता को नशीला इंजेक्शन दिया। बेहोश होने के बाद उस पर लोहे के पाने से हमला किया और तेजाब डाल दिया। पीड़िता को मृत समझकर हाईवे किनारे छोड़ दिया।
20 सितंबर को हुई गिरफ्तारी
16 सितंबर को डायल 112 पर सूचना मिली और पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने 20 सितंबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घटनास्थल से पीड़िता के कपड़े, जूती, लोहे का पाना, तेजाब की बोतलें और मेडिकल ग्लब्स बरामद किए गए हैं। थाना बिथरी चैनपुर की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।