उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

Akhilesh Yadav बोले- जनता को छुट्टा पशुओं से छुटकारा नहीं दिलवा सकी बीजेपी

लोकतंत्र की हत्या कर रही BJP सरकार, विपक्ष को रोकना उनकी विफलता की निशानी: Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार जनता को छुट्टा पशुओं से छुटकारा नहीं दिलवा सकी है जबकि इसके लिए मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से आश्वासन दिलवाया गया था। छुट्टा पशुओं से किसान परेशान हैं। गौशालाओं की दुर्दशा है। वहां पर भी गायें सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा के लोग गौशाला के लिए आने वाला चारा बेचकर घोटाला कर रहे हैं। उनका दूध और गोबर बेंच रहे हैं।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि जब गायों की मौत हो जाती है तो उन्हें वहीं गड्ढा खोदकर दफना दे रहे हैं। जनता छुट्टा जानवरों से परेशान है पर सरकार आश्वासन देने के बाद भी उन्हें राहत नहीं दिला सकी है। उन्होंने कहा कि जो हाल गायों का है वही नदियों का है। नदियों के लिए जारी होने वाला बजट साफ हो गया नदियों की हालत वैसी ही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस में यह बोल रहे थे।

सीएम योगी पर बनी फिल्म पर भी बोले अखिलेश

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म को लेकर तंज सकते हुए कहा कि ये तो फ्लॉप होने से पहले ही फ्लॉप हो गई। उन्होंने कहा, इसमें डायलॉग्स बीप के साथ हैं या नहीं? फिल्म में मुकदमा वापस लेने वाली बात है कि नहीं और जिस वजह से मुकदमे लगे वो दृश्य हैं या नहीं? बुलडोजर वाला सीन पता नहीं है कि नहीं? उसमें कार पलटने वाला सीन है या नहीं? इसमें डिप्टी सीएम के पर्दे के पीछे वाले डायलॉग हैं या नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *