बरेली: टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ बरेली में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के नेतृत्व में शिक्षकों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। सुप्रीम कोर्ट ने 01 सितंबर, 2025 के आदेश में सभी सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य कर दिया है। जिलाध्यक्ष प्रियंका शुक्ला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शिक्षक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा।
संगठन महामंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि यह आदेश पिछले दो दशकों से कार्यरत शिक्षकों के लिए गंभीर चुनौती है। कोर्ट का यह निर्णय देशभर के लगभग 20 लाख शिक्षकों के भविष्य को प्रभावित करेगा। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रधानमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है।
संगठन ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि संसद या अध्यादेश के माध्यम से कोई समाधान नहीं निकला तो वे बड़े आंदोलन की ओर बढ़ेंगे। प्रदर्शन में जिला संरक्षक होते लाल दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शरद दीक्षित, महिला उपाध्यक्ष पारुल चंद्रा समेत कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।