Shivpal Yadav: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तुलना पाकिस्तान से किये जाने के रामभद्राचार्य के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. शिवपाल यादव ने कहा कि, उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है. ऐसे लोगों पर तरस आता है. उन्होंने कहा कि, बीजेपी वालों ने वादा किया था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो आधी रात को महिलाएं कहीं भी घूम सकेंगी लेकिन महिलाएं और लड़कियां सुरक्षित नहीं है. बहुत से मामलों में तो रिपोर्ट ही दर्ज नहीं की जा रही हैं. साथ ही उन्होने यूपी में हो रहे एनकाउंटर पर भी सवाल उठाया है.
विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं कार्यकर्ता
शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. मीडिया ब्रीफ करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो चुकी है. संगठन का लक्ष्य समाजवादी वोटों को कटने से बचाना है. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी की जो सरकारें बनी हैं, वोट को चुराकर बनी हैं. समाजवादी पार्टी के लोग यूपी के 75 जिलों में वोट चोरी को रोकेंगे और बीजेपी को हराएंगे.