बरेली: शहर के आईएमए हॉल में रविवार (14 अगस्त) को होपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने लीजेंड्स एंड लीडर्स अवार्ड 2025 समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में आईपीएस अधिकारी अंशिका वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। समारोह में दिव्यांग बच्चों की शिक्षा और पुनर्वास के क्षेत्र में काम करने वाले 10 लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें डायरेक्टर एवं वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल राज और होपलाइन फाउंडेशन की संस्थापक दीपमाला पांडेय शामिल हैं।
अन्य सम्मानित व्यक्तियों में नीतेश पांडेय, निवेदिता शर्मा, विश्वा कीर्ति, विशाखा गौतमि, भावना सक्सेना, प्रीति दीक्षित, दीपाली सक्सेना, पूजा गंगवार और देवेंद्र गंगवार का नाम शामिल है। इन सभी ने विशेष शिक्षा और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। होपलाइन सोशल वेलफेयर फाउंडेशन दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा, पुनर्वास और कौशल विकास के क्षेत्र में काम करता है।
संस्था का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना है। कार्यक्रम के अंत में संस्थापक दीपमाला पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भविष्य में दिव्यांग बच्चों के लिए और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना की जानकारी दी।