IND vs PAK Match 2025: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच दुबई में खेला जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच पहला इंटरनेशनल मैच है। इसे लेकर यूपी के लोग दो धड़ में बंट गए हैं। काशी-लखनऊ में भारत की जीत के लिए फैंस ने हवन और पूजन किया। काशी में फैंस गंगा में उतरकर आरती की। बैट और तिरंगा लेकर इंडिया जीतेगा जैसे नारे लगाए।
काशी से फैंस आलोक सौरभ ने बताया कि जिस तरह से भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने का काम किया था। उसी तरह से आज भारतीय टीम के खिलाड़ी पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करने का काम करे।
लखनऊ में छात्र संगठन का विरोध प्रदर्शन
इधर, लखनऊ में शनिवार को छात्र पंचायत संगठन से जुड़े छात्रों ने बीसीसीआई के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुतला जलाते हुए ICC के चेयरमैन जय शाह के इस्तीफे की मांग की। रविवार को दोपहर 12 बजे सपा का यूथ विंग प्रदर्शन करेगा। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने भी मैच को न देखने की अपील की है।
शुभम की पत्नी ऐशन्या ने ANI से बातचीत में शनिवार को कहा, पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए। ऑपरेशन सिंदूर में कई जवानों की जान गई। बावजूद इसके मैच कराया जा रहा है। मुझे लगता है कि BCCI में इमोशंस नहीं हैं। इन सब की शहादत आपके लिए कोई वैल्यू नहीं रखती। शायद इसलिए, क्योंकि आपके घर से कोई नहीं गया। ऐशन्या ने हाथ जोड़कर पब्लिक से अपील की है कि प्लीज आप लोग मैच का बॉयकाट कीजिए। टीवी पर भी मत देखिए।
लखनऊ में छात्र बोले- पहलगाम हमले को भूल नहीं सकते
लखनऊ में छात्र पंचायत के अध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा कि पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की हत्या को हम लोग भूल नहीं सकते। उन माताओं और बहनों की चीखें कानों में गूंजती हैं जिनका सुहाग उजड़ा था। हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चला, ऑपरेशन महादेव चलाया गया। यह सब अपने देश के निर्दोष लोगों की जान गई थी, उसके बदले के लिए था। जो पाकिस्तान लगातार हम पर हमला कर रहा है, उसके साथ कैसे मैच खेल सकते हैं?
लखनऊ विश्वविद्यालय के सामने शनिवार को राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं ने BCCI का पुतला फूंका था। उन्होंने एशिया कप में 14 सितंबर को होने वाले भारत बनाम पाकिस्तान मैच के खिलाफ आक्रोश दिखाया। कार्यकर्ताओं ने BCCI और जय शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ICC के चेयरमैन जय शाह का इस्तीफा भी मांगा।
ऑपरेशन सिंदूर में पटका, अब पिच पर पटकेंगे: विहिप सदस्य
लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्य बॉबी ने कहा कि पहले ऑपरेशन सिंदूर में पटका था, अब क्रिकेट की पिच पर पटकेंगे। हम लोग हमेशा से पाकिस्तान को पीटते – पटकते आ रहे हैं। विश्व हिंदू रक्षा परिषद महा मुकाबला से पहले भारत की जीत के लिए महायज्ञ कर रहा है। हम लोग यह मैच जरूर जीतेंगे। पाकिस्तान जैसे बेशर्म देश को हमेशा से ही मुंहतोड़ जवाब मिला है। हम लोग महायज्ञ मंत्र उच्चारण और अभिषेक कर रहे हैं। हनुमानजी के आशीर्वाद से हमारी जीत निश्चित है।