Power Star Pawan Singh: पहले ऐसी अफवाहें थीं कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह रिलेशनशिप में हैं। हालांकि, उनकी शादी नहीं हुई। अब, कई सालों बाद पवन और अक्षरा की शादी के बारे में भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने खुलासा किया है कि जब उन्हें पता चला कि पवन सिंह शादी कर रहे हैं तो उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की क्योंकि अक्षरा उनसे प्यार करती थीं। हालांकि, एक्टर ने वही करने का फैसला किया जो उनकी मां चाहती थीं। लेकिन, उनकी शादी के बाद मेरे और अक्षरा सिंह के बीच सबकुछ बिगड़ गया।
पवन सिंह ने गुपचुप रचाई थी शादी
आम्रपाली ने कहा, ‘पूरी दुनिया जानती है कि पवनजी की शादी अचानक हुई। कई लोगों को निमंत्रण कार्ड नहीं मिले। हमें अचानक पता चला कि पवन जी बलिया जा रहे हैं और शादी कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह हम सभी के लिए चौंकाने वाली खबर थी। मैंने तुरंत अक्षरा को फोन करना शुरू कर दिया। मैं उससे पूछना चाहती थी कि क्या हुआ था। एक दिन उसने मेरा फोन उठाया और मुझे बताया कि पवन जी की शादी हो रही है और उनकी हालत बिल्कुल ठीक नहीं थी।’
अक्षरा सिंह के लिए पवन सिंह से भिड़ गई थीं आम्रपाली
आम्रपाली दुबे ने बताया, ‘अक्षरा से बात करने के बाद मैंने पवन जी को फोन किया। मैं उन्हें लगातार फोन करती रही क्योंकि वह मेरा फोन नहीं उठा रहे थे। उन्होंने काफी देर बाद फोन उठाया।’ मैंने उनसे पूछा, ‘क्या आपको लगता है कि आप जो कर रहे हैं वह सही है? आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?’ आम्रपाली ने बताया कि वह काफी देर तक पवन को डांटती रही, लेकिन वह चुपचाप उनकी बात सुनता रहा और आखिरकार उसने बाद में उन्हें बताया कि वह किसी और से शादी क्यों कर रहे हैं।
पवन सिंह ने अक्षरा सिंह से क्यों नहीं की शादी
एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘पवन जी ने विनम्रता से कहा कि पंडित जी, मैं आपको क्या बताऊं। आप समझेंगे नहीं। मेरे लिए मेरी मां की खुशी से बढ़कर कुछ नहीं है। मेरी मां की इज्जत से बढ़कर कुछ नहीं है। वो जो कहेंगी, मैं वही करूंगा।’ पवन सिंह कुछ दिन पहले अपनी सह-कलाकार अंजलि राघव को अनुचित तरीके से छूने के कारण सुर्खियों में आए थे। हालांकि, बाद में अभिनेता ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी थी। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि इस शादी की वजह से उनकी और अक्षरा सिंह की दोस्ती भी टूट गई।