उत्तर प्रदेश

लखनऊ की अनंत नगर योजना में सड़क-नाली का टेंडर रद्द, लगातार शिकायत कर रहे थे लोग    

लखनऊ की अनंत नगर योजना में सड़क-नाली का टेंडर रद्द, लगातार शिकायत कर रहे थे लोग    

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अनंत नगर योजना में सड़क और नाली निर्माण के लिए जारी किया गया 47 करोड़ रुपये का टेंडर निरस्त कर दिया गया है। यह टेंडर योजना को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए करीब 45 मीटर लंबी सड़क और नाली के निर्माण को लेकर जारी किया गया था।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच कराई। प्रारंभिक जांच में अनियमितताएं सामने आने पर टेंडर को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया।

शिकायत पर लिया गया एक्शन

टेंडर प्रक्रिया को लेकर कुछ ठेकेदारों और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई थी। अधिकारियों पर भी कई आरोप लगे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए उपाध्यक्ष ने खुद इसकी निगरानी की और तय किया कि अब यह टेंडर नए सिरे से जारी किया जाएगा।

पारदर्शिता के साथ फिर होगी प्रक्रिया

एलडीए अधिकारियों का कहना है कि अब पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से दोबारा शुरू किया जाएगा, जिससे कार्य की गुणवत्ता और ईमानदारी दोनों सुनिश्चित हो सके। अनंत नगर योजना में यह सड़क और नाली निर्माण का काम इलाके को शहर से बेहतर ढंग से जोड़ने के लिए जरूरी माना जा रहा था। स्थानीय लोगों को इससे आने-जाने में सुविधा होती, लेकिन अब कुछ समय के लिए प्रोजेक्ट पर ब्रेक लग गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *