India’s Last Village: क्या आप उस गांव के बारे में जानते हैं, जिसे भारत का अंतिम गांव कहा जाता है। कहा ये भी जाता है कि यहीं से पांडव स्वर्ग के लिए प्रस्थान किए थे। भारत अपनी पुरानी सभ्यता और संस्कृति को लेकर चलने वाला देश है, जहां के लोग पुराणों और शास्त्रों को मानते हैं।
इन्हीं शास्त्रों में पांडवों का भी जिक्र है, जिन्हें महाभारत का महत्वपूर्ण योद्धा माना जाता है। इनका संबंध एक गांव से भी है, जिसके बारे में ये भी कहा जाता है कि यहां जाने से गरीबी दूर हो जाती है।
मान्यताओं की मानें तो इस गांव को भगवान शिव का आशिर्वाद मिला हुआ है। जहां जाना एक तरह से कष्टों का निवारण माना जाता है।
चीन की सीमा पर स्थित है गांव माना | India’s Last Village Mana
दरअसल, ये विचित्र गांव बदरीनाथ से 4 किलोमीटर की दूरी पर चीन की सीमा पर स्थित है। इस गांव का नाम माणा (India’s Last Village Mana) है।
वहीं इसका पौराणिक नाम मणिभद्र (India’s Last Village) है। कहा जाता है कि पांडव इसी गांव से होकर स्वर्ग गए थे। इस गांव में अलकनंदा और सरस्वती नदी का संगम भी है।
Bhim Pul in India’s Last Village
कहते हैं कि स्वर्ग जाते समय पांडवों ने जब इस गांव में सरस्वती नदी से रास्ता मांगा था तो उन्होंने इंकार कर दिया था। उस समय भीम ने विशाल पत्थल नदी के ऊपर रख दिए थे, इससे जो पुल बना, उसे अब भीम पुल (Bhim Pul) के नाम से जाना जाता है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस में इस तरीके से होता है कंटेस्टेंट्स का सिलेक्शन, जानें पूरी प्रक्रिया