हेल्थ

Hair Fall Problem: झड़ते बालों से हैं परेशान, करें दही का इस्तेमाल

Hair Fall Problem: झड़ते बालों से हैं परेशान, करें दही का इस्तेमाल

How to Stop Hair Fall: तेज गर्मी में निकलते ही पसीना बालों से बहने लगता है, जिससे बाल चिपचिपे हो जाते हैं। धूप के कारण बालों की नमी गायब हो जाती है और बालों में ड्राई की समस्या बढ़ जाती है। बालों से पोषण गायब होने लगता है। इन कारणों से तेजी से बालों के झड़ने की समस्या भी शुरू हो जाती है।

बालों में नमी और पोषण के लिए तेल लगाना अच्छा होता है, लेकिन कुछ लोग गर्मी में चिपचिपे बालों से बचने के लिए तेल का इस्तेमाल नहीं करते हैं। ऐसे लोग बालों में दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसी कई चीजें हैं जिन्हें दही के साथ मिलाकर लगाने से हेयर फॉल की समस्या दूर हो जाती है।

बालों में कैसे लगाएं दही?

  • दही और शहदबालों के रूखे होने के कारण तेजी से बालों का झड़ना शुरू हो जाता है। इसके लिए बालों पर दही और शहद मिलाकर लगाएं। इससे बाल सॉफ्ट, सिल्की और शाइनी हो जाएंगे। दही में 2 चम्मच शहद मिलाकर बालों पर लगाएं। आपके बालों का झड़ना काफी कम हो जाएगा।

  • दही और केला दही के साथ केला सिर्फ सेहत के लिए ही नहीं बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद है। दही केला से बने हेयरमास्क को लगाने से रूखे बाल मॉइश्चराइज हो जाते हैं। इससे बालों में फ्रिजीनेस कम होती है और बालों का टूटना कम हो जाता है। दही में 1 केला और 1 चम्मच शहद भी मिला लें।

  • दही और अंडा बालों के झड़ने का मुख्य कारण पोषण की कमी और रूखापन हो सकती हैं। इसके लिए आप दही और अंडे से बना हेयरमास्क लगाएं। एक कप दही में 1 अंडा और 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर हेयरमास्क बना लें। इसे आधा घंटे के लिए बालों पर लगाएं और धो लें। इससे आपके बाल एकदम सॉफ्ट और सिल्की हो जाएंगे।

  • दही और नींबू अगर बालों में डैंड्रफ की समस्या हो रही है तो सिर्फ दही नहीं बल्कि दही के साथ नींबू मिलाकर लगाना चाहिए। दही और नींबू का मिश्रण बालों के लिए एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल का काम करता है। इससे रूसी (Dandruff) का सफाया हो सकता है। खुजली को कम करने में भी मदद मिलती है। इसके हेयरपैक को बालों पर आधा घंटे लगाकर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *