Bareilly News: बरेली में ईद मिलादुन्नबी पर शहर में तीन दिन ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। तीन सितंबर को शाम छह बजे से पांच सितंबर को जुलूस और आयोजनों की समाप्ति तक ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि एक से पांच सितंबर तक शराफत मियां का उर्स चल रहा है। पांच को ईद-मिलादुन्नबी मनाई जाएगी। इस दौरान शहर में कई धार्मिक जुलूसों का आयोजन किया जाता है। ऐसे में जुलूसों के बीच यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए भारी वाहन, रोडवेज बसों और हल्के वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
इस तरह होगा डायवर्जन
-
– मिनी बाइपास, इज्जतनगर तिराहा, डेलापीर तिराहा, ईसाइयों की पुलिया, वियावान कोठी, ऑफीसर्स कॉलोनी मैस तिराहा से शहर की ओर व रामगंगा तिराहा से चौपुला की ओर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
-
– दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत की ओर से बरेली आने वाले भारी वाहन झुमका तिराहा से परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र रोड नंबर एक व बड़ा बाइपास से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ-जा सकेंगे।
-
– दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको लखनऊ की ओर जाना है वह झुमका तिराहा से बिलवा, विलयधाम, रजऊ तिराहा होकर आ-जा सकेंगे।
-
– दिल्ली, नैनीताल, पीलीभीत रोड की ओर से बदायूं की ओर जाने वाली वाहन मिनी बाइपास से इज्जतनगर, डेलापीर से सौ फुटा पूर्वी, सेटेलाइट बस अड्डा से ईसाइयों की पुलिया, वियावान कोठी, कैंट, वीरांगना चौक, बुखारा मोड़ होकर आ-जा सकेंगे।
इन इलाकों में ऑटो, ई–रिक्शा भी प्रतिबंधित
ईद-मिलादुनबी पर धार्मिक जुलूसों के दौरान भीड़ बढ़ने की स्थिति में ऑटो, ई-रिक्शा के अलावा अन्य चार पहिया वाहनों का अशोक नगर तिराहा, सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर, मूर्ति नर्सिंग होम से गंगापुर, मठ की चौकी की तरफ, श्यामतगंज चौराहे से कालीबाड़ी, बरेली कॉलेज, पटेल चौक और चौपुला चौराहे से नावल्टी की ओर आवागमन प्रतिबंधित किया जाएगा।