UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश बुधवार को भी जारी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून का प्रसार मध्य भारत की ओर शिफ्ट हुआ है जिसके असर से यूपी में फिलहाल चार-पांच दिनों के लिए बारिश का दायरा सिमटेगा। मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए प्रदेश के बुंदेलखंड और आगरा मंडल के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार के लिए यूपी में कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। बंगाल की खाड़ी में बना वेदर सिस्टम कमजोर पड़ा है। साथ ही मानसूनी प्रसार मध्य भारत की ओर खिसका है। इसके असर से उत्तर प्रदेश में 4 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आने के संकेत हैं।
इन जिलों में है भारी बारिश का यलो अलर्ट
- हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन व आसपास के इलाकों में।
कई जिलों में स्कूलों को किया गया बंद
प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए एहतियात के तौर पर पहले से कई जिलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। ये ज्यादातर जिले पश्चिम यूपी के हैं। मंगलवार को भी अवध और पश्चिम यूपी के कई जिलों में छुट्टी रही है।
राजधानी में बुधवार को भी पड़ सकती हैं फुहारें
राजधानी में बुधवार के बाद कुछ दिनों के लिए बारिश धीमी पड़ेगी। धूप खिलने की वजह से उमस भरी गर्मी दोबारा सिर उठाएगी और लोगों के लिए परेशानी का सबब बनेगी। बुधवार को लखनऊ में बूंदाबांदी की संभावना है। बृहस्पतिवार से अगले पांच दिनों के लिए बारिश की तीव्रता में कमी के आसार हैं।
अगले दो दिनों में चढ़ेगा दिन का पारा
मौसम विभाग की ओर से राजधानी में बुधवार के बाद बारिश थमने और धूप के असर से अगले दो दिनों में 2 डिग्री तक की उछाल का पूर्वानुमान है।