एजुकेशन

NTA Website Hack: क्या हैक हुई थी एनटीए की वेबसाइट? अफवाहों पर संस्थान ने कही ये बात

NTA Website Hack: क्या हैक हुई थी एनटीए की वेबसाइट? अफवाहों पर संस्थान ने कही ये बात

NTA Website Hack News: एनटीए ने उसकी वेबसाइट और पोर्टल्स के हैक होने को लेकर चल रही खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। एनटीए के अधिकारियों द्वारा कहा गया है, “एनटीए की वेबसाइट और इसके सभी अन्य वेब पोर्टल पूरी तरह सुरक्षित हैं; उनके हैक होने या उनसे छेड़छाड़ की सूचना गलत है।”

अधिकारियों ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट और उसके सभी अन्य वेब पोर्टल पूरी तरह से सुरक्षित हैं, और इनके हैक होने की खबरें गलत और भ्रामक हैं। यह स्पष्टीकरण NEET-UG और UGC-NET सहित प्रतियोगी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं को लेकर चल रहे विवाद के बीच आया है। शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को NTA के कामकाज की समीक्षा करने, परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने और डेटा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक पैनल का गठन किया।

पटना और गोधरा भेजी जाएंगे सीबीआई के विशेष दल

केंद्रीय जांच ब्यूरो का कहना है कि इस मामले में एफाआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मामले कीजांच के लिए सीबीआई ने विशेष टीमों का गठन किया है। ये टीमें बिहार के पटना और गुजरात के गोधरा भेजी जा रही हैं। दरअसल पटना और गोधरा में स्थानीय पुलिस ने कई मामले दर्ज किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *