उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

पीएम मोदी के दौरे पर आया Akhilesh Yadav का कमेंट, बोले- चौबीसों घंटे सतर्क रहें…

पीएम मोदी के दौरे पर आया Akhilesh Yadav का कमेंट, बोले- चौबीसों घंटे सतर्क रहें...

Akhilesh Yadav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान के दौरे पर हैं और पीएम के इस दौरे पर सभी की नजरें हैं. पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों में 29 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा. पीएम मोदी के इस दौरे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. सपा चीफ ने इतना तक कह दिया है कि देश की सुरक्षा और समृद्धि से समझौता नहीं होना चाहिए.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, जापान से संबंध बनाएं और वहां जा रहे हैं तो क्योटो भी होकर आएं लेकिन जो चीन हमारे देश की भूमि और बाज़ार हड़प रहा है, उससे चौबीसों घंटे सतर्क रहें. विदेश नीति वैश्विक शांति और वैकासिक साझेदारी को बढ़ावा दें तो अच्छा है, टकराहट को नहीं. कोई भी वैदेशिक समझौता देश की सुरक्षा और समृद्धि से समझौता नहीं होना चाहिए. बता दें कि पीएम मोदी का जापान और चीन का दौरा ऐसे समय में है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुके हैं. जिसका सीधा असर भारत की इकोनॉमी पर होने की आशंका जताई जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *