उत्तर प्रदेश, राजनीति

Bareilly: नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए कैंट बोर्ड ने जारी की एनओसी

Bareilly: नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के लिए कैंट बोर्ड ने जारी की एनओसी

Bareilly: बरेली में नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट में कैंट बोर्ड ने अनापत्ति प्रमााणपत्र (एनओसी) की अड़चन दूर कर दी है। कैंट कार्यालय के नेहरू सभागार में अध्यक्ष ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह (वाईएसएम) की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक शुरू हुई। बैठक में सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार, नामित सभासद डॉ. वैभव जायसवाल शामिल रहे। नवागत सीईओ डॉ. तनु जैन को शपथ ग्रहण कराने के बाद बोर्ड की बैठक शुरू हुई।

बैठक में एजेंडे के 29 बिंदुओं में से ज्यादातर विभागीय और कर्मचारियों की मांगों के संबंध में रहे। जनहित के 10 बिंदुओं पर क्रमवार मंथन किया गया। सदर बाजार में युगवीणा चौक, धोपेश्वरनाथ चौक का निर्माण एवं सुंदरीकरण कराने पर मुहर लगी। धोपेश्वरनाथ मंदिर को नाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने के लिए क्षेत्रीय पर्यटन केंद्र को एनओसी प्रदान करने पर मुहर लगी। साथ ही, संबंधित एनओसी पत्र भी जारी किया गया। इसके अलावा छुट्टा गायों के आश्रय के लिए ‘मेरी भावना गोशाला’ के निर्माण पर भी सहमति बनी।

संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण करेंगे विद्यार्थी

अपने देश को जानो मुहिम के तहत सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कैंट स्थित आरएन टैगोर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों, शिक्षकों, कर्मचारियों को सितंबर में संसद भवन का शैक्षिक भ्रमण कराने का प्रस्ताव रखा। इसपर सहमति बनी। महिला सशक्तिकरण के लिए ‘फ्रॉम कैंटोनमेंट बोर्ड टू क्लाउड- बरेली वूमेन लीडिंग डिजिटल भारत’ विषय पर नियमित सौ लोगों को वित्तीय जानकारियां दी जाएंगी। कैंट गर्ल्स बालिका प्राइमरी स्कूल में स्किल डेवलपमेंट सेंटर में सिलाई-कढ़ाई, फैशन डिजाइनिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, हैंडीक्राफ्ट आदि कोर्स विकसित किए जाएंगे।

आधुनिक उपकरणों से लैस होगी हॉस्पिटल लैब

बोर्ड बैठक में अधिकारियों ने जनरल हॉस्पिटल की लैब को आधुनिक उपकरणों से लैस किए जाने पर सहमति जताई। हेल्थ रोबोट (स्वचालित उपकरण) से सैंपल की जांच कराने का निर्णय लिया गया। महज सौ रुपये में आरबीसी, सीबीसी, लिपिड प्रोफाइल, यूरिन, संचारी रोग आदि की जांच किए जाने पर मुहर लगी। इसके अलावा सदर बाजार स्थित श्मशान भूमि वाली सड़क के चौड़ीकरण, टिनशेड निर्माण पर भी मुहर लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *