देश-दुनिया, राजनीति, होम

International Yoga Day 2024: नए अंदाज में दिखे पीएम मोदी, एक्स पर शेयर कीं Selfies

International Yoga Day 2024: नए अंदाज में दिखे पीएम मोदी, एक्स पर शेयर कीं Selfies

International Yoga Day 2024: आज भारत समेत पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जा रहा है. 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर में आयोजित किए जा रहे योग कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र (SKICC) में योगाभ्यास किया.

पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर की तस्वीरें

पीएम मोदी ने कार्यक्रम के बाद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट की हैं. जिसमें पीएम मोदी कश्मीरी महिलाओं के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि “श्रीनगर में योग सेल्फी पोस्ट करें! यहां डल झील में अद्वितीय जीवंतता है.

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2014 में हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी. दिसंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा का योग दिवस प्रस्ताव प्रधानमंत्री मोदी की पहल पर आया था और इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था.

2015 से हर साल योग कार्यक्रम में शामिल हो रहे पीएम

प्रधानमंत्री मोदी साल 2015 से हर साल योग दिवस पर आयोजित समारोहों का नेतृत्व करते रहे हैं. उन्होंने दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, रांची, लखनऊ, मैसूर और यहां तक कि न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय सहित विभिन्न प्रतिष्ठित स्थानों पर योग दिवस समारोहों का नेतृत्व किया है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *