Electricity KYC Scam: देश में भीषण गर्मी के बीच लोगों के साथ हो रहे स्कैम की संख्या भी दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि स्कैम से गर्मी का क्या लेना देना है तो हम आपको बता दें कि इस वक्त स्कैमर्स सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं। गर्मी में बिजली का यूज सबसे ज्यादा होता है, जिसका फायदा स्कैमर्स उठाते हैं। इसी में बिजली केवाईसी अपडेट घोटाला नाम का स्कैम इस वक्त खूब चल रहा है। इसमें लोगों को बिजली अधिकारी बनकर मेसेज्स आ रहे हैं, जिनमें उनसे उनकी केवाईसी अपडेट करने को कहा जाता है।
KYC अपडेट न करने पर उनके घर की बिजली काट दिए जाने की बात कही जाती है। यही नहीं इन मेसेज्स में लिंक भी दिए हुए होते हैं, जिनपर क्लिक करने पर आपकी निजी जानकारी स्कैमर्स के पास पहुंच जाती है, जिसका स्कैमर्स गलत फायदा उठाकर आपके साथ धोखाधड़ी करते हैं। इसी को रोकने के लिए दूरसंचार विभाग ने कड़े कदम उठाते हुए 392 मोबाइल फोन को ब्लॉक करने का निर्देश दे दिया है। जानकारी के अनुसार, इन मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिजली केवाईसी अपडेट स्कैम (Electricity KYC Scam) में हो रहा था।
चक्षु पोर्टल पर दर्ज करें अपनी शिकायत | Electricity KYC Scam
सरकार को इस स्कैम के बारे में चक्षु पोर्टल से पता चला है। सरकार ने इस पोर्टल की मदद करने के लिए बनाया है। अनजान कॉल या मैसेज आने पर आप इस पोर्टल पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। ऐसा ही करते हुए लोगों को जब स्कैमर्स ने बिजली विभाग का अधिकारी बनकर KYC अपडेट करने के मेसेज भेजने शुरू किए, तो लोगों ने इसकी शिकायत चक्षु पोर्टल पर करने लगे। इसके बाद सरकार ने AI की मदद से जांच की और 392 मोबाइल फोन और 31,740 से ज्यादा मोबाइल नंबरों का पता लगाया, जिनका यूज स्कैमर्स बिजली केवाईसी अपडेट स्कैम में कर रहे थे।
ऐसे स्कैम से कैसे बचें?
ऐसे स्कैम से बचने के लिए सबसे पहले अपनी निजी जानकारी जैसे कि बैंक डिटेल्स, OTP या अकाउंट नंबर किसी के भी साथ न शेयर करें, निजी जानकारी मिलने से स्कैमर उसका गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी अंजान मेसेज दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। अगर आपको बिजली विभाग के बारे में कोई जानकारी लेनी हो तो उसकी वेबसाइट पर जाकर वहां से चेक करें। इसके अलावा किसी भी अंजान काल या मेसेज पर अपनी KYC शेयर न करें। ऑनलाइन बिजली बिल खाते के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन चालू करें।