उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी के सरकारी स्कूलों में AAP का सफाई अभियान, कहा- शिक्षा का मंदिर बंद नहीं होने देंगे

यूपी के सरकारी स्कूलों में AAP का सफाई अभियान, कहा- शिक्षा का मंदिर बंद नहीं होने देंगे

लखनऊ: आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में चलाए जा रहे मासिक श्रमदान कार्यक्रम के तहत प्रदेश प्रभारी व सांसद सांसद संजय सिंह के दिशा-निर्देश पर रविवार को सभी जिलों में सरकारी स्कूलों में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में प्रदेश के सभी जिलों के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। राजधानी लखनऊ में निशातगंज स्थित बजरिया प्राथमिक विद्यालय में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया।

इस दौरान अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल ने कहा कि लखनऊ की बजरिया प्राथमिक विद्यालय, जिसे कुछ दिन पहले प्रदेश सरकार द्वारा बंद कर दिया गया था और फिर आम आदमी पार्टी के संघर्षों के बाद इसे दोबारा खोल दिया गया था, उस पूरे विद्यालय प्रांगण और आसपास के क्षेत्र में जिलाध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में सफाई का कार्य कर आप कार्यकर्ताओं ने बच्चों और स्थानीय जनता को यह संदेश दिया कि शिक्षा के मंदिर को बंद नहीं होने दिया जाएगा। विनय पटेल ने कहा कि आगामी मंगलवार को जिलाध्यक्ष इरम रिजवी और साथी कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालय के दोबारा खुलने की खुशी, बच्चों के साथ केक काटकर मनाई जाएगी।

यूपी के सरकारी स्कूलों में AAP का सफाई अभियान, कहा- शिक्षा का मंदिर बंद नहीं होने देंगे

हमारा संघर्ष सड़क से संसद तक जारी रहेगा: इरम रिजवी

इस मौके पर लखनऊ के जिलाध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सड़क से लेकर संसद और फिर सुप्रीम कोर्ट तक उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के विलय को रोकने के लिए किए गए संघर्षों के बाद योगी सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा। लेकिन, अभी भी बहुत सारे स्कूल बंद पड़े हैं। इरम रिजवी ने कहा कि जब तक प्रदेश में एक भी स्कूल बंद रहेगा। आम आदमी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा।

इस मौके पर आप यूपी के निवर्तमान प्रदेश महासचिव दिनेश पटेल, बौद्ध प्रांत अध्यक्ष इमरान लतीफ, प्रांत उपाध्यक्ष नूर सिद्दीकी, प्रांत महासचिव अतुल सिंह, जिला महासचिव ज्ञान सिंह, सुधीर पटेल, सलमान , इमरान खान, रामजी यादव, अंगद कुमार, डॉली  सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *