पटना: चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोट अधिकार यात्रा’ सासाराम से शुरू हुई है। सासाराम के सुआरा हवाई अड्डा ग्राउंड में जनसभा में उन्होंने कहा, ये संविधान को बचाने की लड़ाई है। पूरे देश में बीजेपी-आरएसएस संविधान को मिटाने पर तुले हैं। जहां भी चुनाव होता है, ये जीतते हैं।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में ओपिनियन पोल कह रहे थे महागठबंधन चुनाव जीतेगा। लोकसभा में महागठबंधन जीतता है, लेकिन 4 महीने में उसी क्षेत्र में हम हारते हैं। हमने पता लगवाया तो पता चला 1 करोड़ नए वोटर जादू से पैदा हो गए। उन्होंने कहा, बिहार की जनता वोटों की चोरी नहीं करने देगी। क्योंकि गरीब-कमजोर लोगों के पास सिर्फ वोट का हक है। आयोग जो कर रहा है, वो सबको पता है। इलेक्शन कमीशन को हम ये नहीं करने देंगे।
पीएम और एनडीए पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने कहा, नरेंद्र मोदी जी और NDA अरबपतियों के साथ सरकार चलाती है। आप का पूरा धन 5-6 अरबपतियों को दिया जाता है। ये लोग जाति जनगणना नहीं करवाएंगे- नरेंद्र मोदी जी ने दबाव में आकर कह दिया की जाति जनगणना करवाएंगे। मुझे पता है वो ऐसा कभी नहीं करेंगे। हम लोगों को 50 फीसदी आरक्षण देंगे। ये संविधान को बचाने की लड़ाई है। पूरे देश में बीजेपी-आरएसएस संविधान को मिटाने पर तुले हैं। जहां भी चुनाव होता है, ये जीतते हैं।
वोटर अधिकार यात्रा ✊
📍 सासाराम, बिहार pic.twitter.com/f6yky8NpH4
— Congress (@INCIndia) August 17, 2025
उन्होंने कहा कि जहां भी ये नए वोटर आए, वहां बीजेपी का गठबंधन जीता। हमारा एक वोट कम नहीं हुआ, लेकिन बीजेपी को सारे के सारे नए वोट मिले और वो जीते। हमने इलेक्शन कमीशन ने वीडियो दिखाने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया।
आयोग हमसे हलफनामा मांगता है, बीजेपी से नहीं
कांग्रेस सांसद ने कहा, जब हमने जांच की, सभी रिकॉर्ड निकाले गए, तो हमें पता चला कि कर्नाटक में एक विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट चुराए गए थे और इन वोटों के कारण, भाजपा ने कर्नाटक में लोकसभा सीट जीती। जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह कहा, तो चुनाव आयोग ने हमसे हलफनामा मांगा। भाजपा के लोगों से हलफनामा नहीं मांगा जाता है।
#WATCH | सासाराम, रोहतास: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "जब हमने जांच की, सभी रिकॉर्ड निकाले गए, तो हमें पता चला कि कर्नाटक में एक विधानसभा में एक लाख से अधिक वोट चुराए गए थे और इन वोटों के कारण, भाजपा ने कर्नाटक में लोकसभा सीट जीती। जब हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस में… pic.twitter.com/ei3qySYLMf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
उन्होंने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें। हम इन्हें ये चुनाव चोरी नहीं करने देंगे।
#WATCH | सासाराम, रोहतास: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, "पूरे हिंदुस्तान में विधानसभा के चुनाव, लोकसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं और इनकी आखिरी साजिश है कि बिहार में SIR करके नए वोटरों को जोड़कर, वोटरों को काटकर ये बिहार का चुनाव चोरी करें। हम इन्हें ये चुनाव… pic.twitter.com/5IKmQKi6OJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 17, 2025
तेजस्वी बोले- वोट की चोरी नहीं डाका है
इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, आपके वोट की चोरी नहीं हो रही, बल्कि डाका डाला जा रहा है। बिहार लोकतंत्र की जननी है, तेजस्वी और राहुल की जोड़ी यहां से वोट के अधिकार को खत्म होने नहीं देगी। आज वो वोटर लिस्ट से नाम काट रहे हैं। कल पेंशन, राशन कार्ड से नाम काटेंगे।
उन्होंने कहा, मोदी सरकार बिहार के लोगों को चूना लगाना चाहती है, उन्हें पता नहीं है कि ये बिहार है, यहां खैनी के साथ चूना मिलाकर लोग खा जाते हैं। ‘वोट अधिकार यात्रा’ के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष मलिका मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद हैं। साथ ही लेफ्ट पार्टी के नेता भी हैं। जनसभा में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ के नारे लगाए गए। सासाराम से राहुल औरंगाबाद जाएंगे, वहां किसानों से उनकी मुलाकात होगी।
सहनी बोले- चुनाव आयोग मोदी जी की जेब में है
VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, अगर वोट का अधिकार नहीं होता तो लालू यादव मुख्यमंत्री नहीं बनते। मैं मल्लाह का बेटा मंत्री नहीं बनता। देश के लिए जैसे सरकार जरूरी है, वैसे ही विपक्ष भी जरूरी है। आज चुनाव आयोग हमारे खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। ये बताने के लिए काफी है कि आयोग मोदी जी की जेब में है। लेकिन आने वाले समय में बिहार में बदलाव होगा।
लालू बोले- हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे
वोटर अधिकार यात्रा पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘वोट का अधिकार है और हम लोकतंत्र को मिटने नहीं देंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए हम लोगों ने बहुत सारी कुर्बानियां दी हैं। आगे भी करते रहेंगे। मिटने नहीं देंगे।’
बता दें कि राहुल की यात्रा को लेकर सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। किसी को भी बिना परमिशन राहुल के पास जाने की इजाजत नहीं है। राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा 17 दिनों में 23 जिलों से गुजरेगी, जो 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी।