बाराबंकी: जिले में दहेज प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला ने अपने दो मासूम बेटों के साथ गोमती नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। महिला पुल पर पहुंची। पहले अपने जेवर और मोबाइल एक कपड़े में बांधकर पुल पर रख दिए। पहले बड़े बेटे को नदी में फेंका। इसके बाद 4 साल के छोटे बेटे को गोद में लेकर नदी में कूद गई। नदी का बहाव इतना तेज था कि तीनों बह गए।
घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे की है। साढ़े 18 घंटे बाद गुरुवार सुबह एसडीआरएफ ने तीनों के शव नदी से बरामद किए। 4 साल के छोटे बेटे का शव पुलिस से 10 किलोमीटर दूर मिला। इसके बाद पुल से 100 मीटर की दूरी पर मां और बड़े बेटे का शव बरामद हुआ। मौके पर पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है।
फेसबुक पर भी पोस्ट किया सुसाइड नोट
फेसबुक पर भी सुसाइड नोट पोस्ट किया है। इसमें एसपी को संबोधित करते हुए महिला ने अपने सास-ससुर और दूसरे पति (देवर) पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, जान से मारने की धमकी देने, घर से निकालने के आरोप लगाए हैं। पहले पति की एक साल पहले ही मौत हो गई थी।
घटना कोठी थाना क्षेत्र के औसनेश्वर पुल की है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर ससुर, सास और दूसरे पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। वहीं, गांव वालों का आरोप है कि घटना के 16 घंटे तक कोई भी बड़ा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।