Bareilly News: विकास और राजस्व से जुड़े कार्यों को कराने में यूपी का बरेली अव्वल आया है। सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर जारी जुलाई की रैंकिंग ने अधिकारियों को भी नई उर्जा दी है। रैंकिंग में मंडल का ही एक अन्य जिला शाहजहांपुर तीसरे स्थान पर रहा। बदायूं का स्थान 30वां, जबकि पीलीभीत का 36वां रहा। प्रदेश में विकास कार्यक्रमों के प्रदर्शन के आधार पर सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रत्येक माह रैंकिंग जारी की जाती है। जुलाई माह की रैंकिंग में बरेली जिले को विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में पहला स्थान और राजस्व कार्यक्रमों में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। ओवरऑल रैंकिंग में यह पहले स्थान पर रहा।
बरेली 14वें स्थान से शीर्ष पर पहुंचा
बरेली के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि वह जब बरेली में नियुक्त हुए थे, तो अप्रैल माह में सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर प्रदेश में जिले की ओवरऑल रैंकिंग 14वीं थी। टीम भावना से काम करते हुए विकास और राजस्व कार्यक्रमों की प्रगति में निरंतर गति बनाए रखने के कारण जुलाई में प्रदेश में ओवरऑल रैंकिंग में बरेली पहले स्थान पर रहा। प्रदेश स्तर की इस उपलब्धि पर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामना दी गईं हैं। उनसे कहा गया है कि विकास और राजस्व कार्यक्रमों की प्रगति में निरंतर गति बनाए रखें।