उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में बारिश से आफत: चंदौली में बांध ओवरफ्लो, फर्रुखाबाद के 40 गांवों में जलभराव; 20 जिलों में बारिश

यूपी में बारिश से आफत: चंदौली में बांध ओवरफ्लो, फर्रुखाबाद के 40 गांवों में जलभराव; 20 जिलों में बारिश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। लखनऊ और जौनपुर सहित 20 शहरों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के चलते वाराणसी और बिजनौर में 12वीं तक, जबकि लखनऊ और जौनपुर में 8वीं तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

लगातार बारिश से लखनऊ एयरपोर्ट की छत टपकने लगी है। एयरपोर्ट प्रशासन ने कई जगह प्लास्टिक के टब रख दिए हैं। गोंडा में घाघरा और सरयू नदियां उफान पर हैं। यहां नवाबगंज में सड़कों पर गर्दन तक पानी भर गया है। फसलें बर्बाद हो गई हैं। बच्चे नाव से स्कूल जा रहे हैं, वहीं ग्रामीण जान जोखिम में डालकर काम पर जाते नजर आए। फर्रुखाबाद में गंगा नदी की बाढ़ की चपेट में 40 गांव हैं।

वाराणसी में बढ़ा गंगा का जलस्‍तर

शाहजहांपुर और शमशाबाद मार्ग पर 2 फीट पानी भरा हुआ है। पीलीभीत में बेटे के सामने पिता को एक मगरमच्छ बाढ़ के पानी में खींच ले गया। पुलिस तलाश कर रही है। वाराणसी में गंगा का जलस्तर हर घंटे 3 सेंटीमीटर घट रहा है। गुरुवार रात गंगा का जलस्तर 71.24 मीटर दर्ज किया गया, जो अब खतरे के निशान से 4 सेंटीमीटर नीचे है। मौसम विभाग ने 42 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी है।

मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा से हो रही प्रतिक्रिया के चलते बने हालातों के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। आगामी 24 घंटे तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

मुरादाबाद में रामगंगा नदी में उफान

अयोध्या में सरयू खतरे के निशान से ऊपर

यूपी के 42 जिलों में बारिश का अलर्ट

भारी बारिश

सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर।

हल्की बारिश

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, सहारनपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर और महोबा।

यूपी के 24 जिलों में बाढ़

बिजनौर, बहराइच, गोंडा, गोरखपुर, कासगंज, भदोही, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *