उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

अखिलेश यादव बोले- अपने साथ सीएम योगी को भी चीन ले जाएं पीएम मोदी

अखिलेश यादव बोले- अपने साथ सीएम योगी को भी चीन ले जाएं पीएम मोदी

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के चीन दौरे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सीएम योगी पर चुटकी लेते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी चीन जा रहे हैं तो उन्हें अपने साथ सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ले जाना चाहिए. सपा अध्यक्ष ने संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम योगी पर चुटकी ली. उनसे जब पीएम मोदी की चीन यात्रा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘अगर वो चीन जा रहे हैं तो हमारे मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) को भी साथ लेकर जाएं. क्योंकि वो नाम बदलने में माहिर हैं. हो सकता है वो चीन का भी नाम बदल दें’.

केंद्र की नीतियों पर भी उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने इस दौरान केंद्र सरकार की नीतियों पर गंभीर सवाल उठाए और कहा कि हमें अपने किसानों के हित और खेतीबाड़ी के लिए हमें अपने हर सेक्टर का ध्यान रखना चाहिए, उद्योग खत्म हो जाए.. कारोबार खत्म हो जाए. किसान बर्बाद हो जाए. नौजवान को नौकरी न मिले तो हमारा देश जा कहां रहा है? उन्होंने कहा कि जो लोग ये दावा करते थे कि दुनिया सबके साथ हमारे मजबूत रिश्ते हैं. कोई ऐसा देश नहीं छूटा होगा जहां भारत को सम्मान न मिला हो. हम विदेशी नीति पर पूरी तरह से फेल हो गए है. जिस तरह हमारे देश पर पाबंदियां लग रही हैं हमारा देश संकट में हैं. अर्थव्यवस्था संकट में हैं.. किसान और नौजवान संकट में हैं. हमारा भारत चौतरफा घिर गया है.

31 अगस्त को चीन दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

बता दें गलवान वैली में झड़प के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार चीन दौरे पर जा रहे हैं. उनका दो दिवसीय दौरा 31 अगस्त और 1 सितंबर को रहेगा. इस दौरान वो शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में हिस्सा लेंगे. अमेरिका के टैरिफ वॉर के बीच उनका ये दौरा बेहद अहम होने जा रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *