सीतापुर: जिले में एक जूनियर इंजीनियर (JE) को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है। जेई पर आरोप है कि उसने कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के साथ फोन पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। यह मामला सीतापुर के हरगांव थाना क्षेत्र के कोरैया उदनापुर गांव का है, जहां पिछले 15 दिनों से एक ट्रांसफार्मर खराब था।
ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। जब मामला गंभीर हुआ तो खुद राज्यमंत्री सुरेश राही मौके पर पहुंचे। उन्होंने हरगांव पावर हाउस के जेई रमेश मिश्रा को फोन कर ट्रांसफार्मर बदलने के बारे में पूछा। इसके जवाब में जेई ने मंत्री से बदतमीजी करते हुए कहा कि “आप खुद ही ट्रांसफार्मर बदल लीजिए।”
ऊर्जा मंत्री ने जेई को किया निलंबित
जेई की इस बात से गुस्साए मंत्री सुरेश राही ने ग्रामीणों के साथ मिलकर खुद ही ट्रांसफार्मर उतारने की तैयारी कर ली। इस घटना की जानकारी जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को मिली, तो उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरंत जेई रमेश मिश्रा को सस्पेंड कर दिया।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसी भी अधिकारी का जनता के प्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार अस्वीकार्य है और जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता बिल्कुल अक्षम्य है। राज्यमंत्री सुरेश राही ने आरोप लगाया कि जेई रमेश मिश्रा न केवल लापरवाह हैं, बल्कि वह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भी बदतमीजी करते रहे हैं।