बरेली: पिछले तीन दिनों से शहर में हो रही लगातार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी को देखते हुए डीएम अविनाश सिंह ने बुधवार (06 अगस्त) को इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। यह फैसला मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद लिया गया। आदेश के अनुसार, यूपी बोर्ड, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध सभी शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।
रविवार रात से शुरू हुई बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही और अब तक 164.2 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है। इसी बारिश के कारण शहर के सुभाषनगर और जकाती मोहल्ले में दो पुराने और जर्जर मकान ध्वस्त हो गए। दोनों मकान करीब सौ साल पुराने थे। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है।
मुख्यमंत्री योगी का भी आगमन
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज बरेली दौरे पर हैं। बरेली कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी 22 अरब 80 करोड़ रुपये की 588 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसमें सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल और धार्मिक पर्यटन से जुड़ी योजनाएं प्रमुख हैं।
बरेली कॉलेज मैदान को जबरदस्त तरीके से सजाया गया है। मैदान में रोजगार मेला, बरेली के विकास से जुड़ी प्रदर्शनी और धार्मिक पर्यटन की झलकियों से योगी सरकार की योजनाओं को सामने लाया जाएगा।
मुख्यमंत्री के स्वागत को तैयार है बरेली
मुख्यमंत्री योगी के स्वागत के लिए बरेली में पुलिस और प्रशासनिक अफसर दो दिन से लगातार जुटा हुआ है। बरेली कॉलेज मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है, जिससे बारिश की स्थिति में भी कार्यक्रम बाधित न हो। सीएम योगी के साथ वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और सहकारिता मंत्री व बरेली के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर भी मौजूद रहेंगे। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य खुद तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।