Lucknow Traffic Police News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अवैध वसूली करने वाले पुलिसवालों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। शहर के कामता तिराहे स्थित विभूति खंड क्षेत्र में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों द्वारा बाहरी राज्यों या जिलों की गाड़ियों की चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में चार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसकी जानकारी खुद लखनऊ पुलिस ने बयान जारी करके दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, कामता तिराहे पर यातायात पुलिसकर्मियों (Lucknow Traffic Police News) द्वारा वाहनों और बसों को अनावश्यक रूप से रोक कर उनसे अवैध वसूली की जा रही थी। कई बार लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को शिकायतें भी मिली थीं, जिसके चलते अब मामले में एक्शन लिया गया है. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस कानून और व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने इसकी गोपनीय जांच करवाई तो प्रथम दृष्ट्या मामला सही पाया गया। ऐसे में सब इंस्पेक्टर उमेश सिंह, आरक्षी शुभम कुमार, आरक्षी विवेक विशाल दुबे और आरक्षी सचिन कुमार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने किया सस्पेंड | Lucknow Traffic Police News
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से पूरे मामले में बताया गया कि यह सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी बाहर राज्यों से आ रही बसों और ट्रकों को देर रात्रि रोककर चालान करने का डर दिखाकर वसूली करते थे। इसके बाद एक शिकायतकर्ता ने इस पूरे मामले का ऑडियो और वीडियो साक्ष्य के तौर पर पुलिस को उपलब्ध कराया। फिर ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस पर गोपनीय तरीके से जांच बैठाई और इस पर काम शुरू किया तो पाया कि चारों ट्रैफिक पुलिसकर्मी मामले में दोषी हैं। आखिर में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।