हेल्थ

आपातकालीन प्रबंधन से सभी चिकित्सकों को अपडेट रहना जरुरी: डॉ. एनबी सिंह

आपातकालीन प्रबंधन से सभी चिकित्सकों को अपडेट रहना जरुरी: डॉ. एनबी सिंह
  • बलरामपुर अस्पताल में आयोजित चार दिवसीय डिस्ट्रिक् हॉस्पिटल फिजिशियन ट्रेनिंग इमरजेंसी मैनेजमेंट वर्कशॉप सम्पन्

लखनऊ: सभी चिकित्सकों को आपातकालीन (इमरजेंसी) प्रबंधन(मैनेजमेंट) के बारे में अपडेट रहना जरूरी है। चिकित्सक किसी भी स्‍पेशलिटी के हों, इमरजेंसी मैनेजमेंट जानना सबके लिए आवश्‍यक है। अस्‍पताल में, घर में और आस पड़ोंस में कहीं भी आपातकालीन परिस्थिति आ सकती है। यह बातें मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ. एनबी सिंह ने बलरामपुर अस्पताल में इमरजेंसी मैनेजमेंट वर्कशॉप के समापन के अवसर पर कहीं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इमरजेंसी में मरीज और उनके परिजन उम्‍मीद करते हैं कि चिकित्सक  मदद करेंगे। यह ट्रेनिंग बहुत महत्‍वपूर्ण है। इस ट्रेनिंग से इमरजेंसी में ट्रॉमा, कार्डियक अरेस्‍ट, स्‍नेक बाइट प्वाइजनिंग के मरीजों के बेहतर इलाज में काफी मदद मिलेगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने ट्रेनिंग कराने वाली संस्‍था ईएमआरआई के विशेषज्ञों से कहा कि जिले में सभी डॉक्‍टर्स को भी ये ट्रेनिंग दी जाए और हर छह माह में रिफ्रेशर ट्रेनिंग भी मिले। इससे इमरजेंसी में मरीजों के इलाज में काफी मदद मिलेगी।

इस मौके पर बलरामपुर अस्‍पताल के सीएमएस डॉ. एके वर्मा ने भी इमरजेंसी केयर व इमरजेंसी मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी। उत्‍तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्‍बुलेंस सेवा प्रदाता संस्‍था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से इस इमरजेंसी मैनेजमेंट वर्कशॉप का आयोजन किया गया था। जिसमें जनपद के विभिन्‍न सरकारी अस्‍पतालों में तैनात 26 चिकित्सकों ने हिस्‍सा लिया। ईएमआरआई ग्रीन हेल्‍थ सर्विसेज की ओर से मुख्‍य रूप से डॉ. रवीन सिंह, डॉ. राजा नरसिंह राव, ले. कर्नल डॉ. संदीप, डॉ. राजा भारत, डॉ. दाउद हुसामी, व अन्‍य विशेषज्ञों की टीम ने डॉक्‍टर्स को इमरजेंसी मैनेजमेंट की र्टेनिंग दी गई और इमरजेंसी में इलाज की बारीकियों से अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *