उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ में छह थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर, ओमवीर सिंह बने ठाकुरगंज थाना प्रभारी

लखनऊ में छह थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर, ओमवीर सिंह बने ठाकुरगंज थाना प्रभारी

लखनऊ: कानून व्यवस्था और प्रशासनिक कार्यकुशलता को बेहतर करने के उद्देश्य से लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने थानेदारों और इंस्पेक्टर्स के तबादले किए हैं। इस बार छह थानों के थानेदारों और इंस्पेक्टर्स के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है, जिनमें जोनल ऑफिस से लेकर थाना स्तर तक नई जिम्मेदारियां दी गई हैं।

पुलिस लाइन में तैनात श्रीकांत राय को पश्चिमी जोन ऑफिस, जबकि अजय नारायण सिंह को पूर्वी जोन ऑफिस में तैनाती दी गई है। इसी क्रम में मथुरा राय को उत्तरी जोन ऑफिस भेजा गया है। तीनों अधिकारी अब अपने-अपने जोनों में क्षेत्रीय कार्यों की निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी निभाएंगे।

लखनऊ में छह थानाध्यक्षों और इंस्पेक्टर्स का ट्रांसफर, ओमवीर सिंह बने ठाकुरगंज थाना प्रभारी

ओमवीर सिंह बने ठाकुरगंज के प्रभारी निरीक्षक

इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान, जो पहले पुलिस लाइन साइबर थाने में तैनात थे, को अब प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज बनाया गया है। ठाकुरगंज, जो राजधानी का संवेदनशील और घनी आबादी वाला इलाका है, वहां की कमान ओमवीर सिंह को सौंपना विभाग की ओर से बड़ी जिम्मेदारी मानी जा रही है। राम कुमार गुप्ता, जो अब तक हुसैनगंज के प्रभारी निरीक्षक थे, उन्हें स्थानांतरित करते हुए थानाध्यक्ष महिगवां बनाया गया है।

वहीं, महिगवां थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह को हुसैनगंज का नया प्रभारी निरीक्षक नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारियों की अदला-बदली को विभागीय संतुलन और बेहतर स्थानीय प्रबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *