वाराणसी: वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) के दो अधिकारी सहित एक कर्मचारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया। तीनों कर्मचारियों ने अनधिकृत भोजनालय को नहीं तोड़ने के लिए 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसे लेने के दौरान एंटी करप्शन की टीम ने दबोच लिया। उनके पास रिश्वत का पैसा बरामद हुआ।
जोनल के सहायक अभियंता गौरव प्रकाश सिंह, जेई अशोक कुमार यादव और कर्मचारी मोहम्मद अनस को गिरफ्तार कर रामनगर थाने पर ले जाया गया, जहां पुलिस ने पूछताछ की तो सारा मामला खुल गया। तीनों पिछले दो महीने से ढाबे के टीन शेड को नहीं तोड़ने के लिए रुपये मांग रहे थे। कई बार वहां जाकर खा-पीकर लौट आए और कार्रवाई की धमकी दे रहे थे।
कार में बरामद हुआ पैसा
रामनगर के रहने वाले अजय कुमार गुप्ता की शिकायत पर एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया और तीनों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। पड़ाव स्थित वीडीए कार्यालय के बाहर कार में पैसा बरामद हुआ है।
एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी मैनेजर सिंह ने बताया कि रामनगर के रामपुर निवासी शिकायतकर्ता अजय कुमार गुप्ता ने एंटी करप्शन टीम वाराणसी इकाई में 18 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई। अजय ने एंटी करप्शन को शिकायत में बताया कि वह पंचवटी पर किराये की चार हजार स्क्वायर फीट जमीन में अस्थायी टिन शेड डालकर अपना व्यवसाय कर रहा है। जोन-5 के जोनल अधिकारी गौरव सिंह जयप्रकाश की ओर से मानचित्र पास कराने का दबाव डाला गया। नक्शा पास नहीं कराने पर टिनशेड तोड़ने की धमकी दी जा रही। पड़ाव स्थित ऑफिस में मुलाकात के लिए बुलाया गया।
50 से 25 हजार मांगे
जोनल अधिकारी गौरव सिंह जयप्रकाश, जेई अशोक यादव और एसोसिएट इंजीनियर मोहम्मद अनस ने 50 हजार घूस की मांग की। जोनल अधिकारी ने शुक्रवार को दोबारा कार्यालय बुलाया और कहा कि 25 हजार दे दो, तुम्हारे यहां कोई नहीं जाएगा। भविष्य में किसी तरह की कोई नोटिस नहीं जारी होगी। जोनल अधिकारी गौरव और जेई अशोक यादव के कहने पर 25 हजार रुपये मोहम्मद अनस की कार में रखा गया।
डिप्टी एसपी मैनेजर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों में आजमगढ़ फूलपुर थाना क्षेत्र के लोनियाडीह हथौराकला निवासी जोनल अधिकारी गौरव सिंह जयप्रकाश, मऊ के कोतवाली क्षेत्र के सलाहाबाद मोड़ निवासी जेई अशोक यादव और शिवपुर के संगम नगर कालोनी निवासी मोहम्मद अनस है।