पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक मैक्स गाड़ी बेकाबू होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई और इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई। हादसा सोनी पुल के पास हुआ। मैक्स मुवानी से बकटा जा रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दु:ख जताया है। मृतकों में एक स्कूली बच्ची समेत 4 महिलाएं हैं। सूचना पाकर प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। SDRF, पुलिस और अन्य रेस्क्यू टीमों ने घायलों को नदी से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। मृतक बोकटा क्षेत्र के निवासी हैं।
पिथौरागढ़ की एसएसपी रेखा यादव ने बताया कि गाड़ी मुवानी से बोकटा की तरफ जा रहा थी कि अचानक नियंत्रण बिगड़ गया। इससे गाड़ी नदी में जा गिरी। इस घटना में मौके पर ही 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, तीन लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
उत्तराखंड सीएम ने जताया घटना पर दु:ख
इस हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा- जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला प्रशासन को घायलों के उचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं, सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
जनपद पिथौरागढ़ के मुवानी क्षेत्र में वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। जिला प्रशासन को…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 15, 2025
NDRF और SDRF मौके पर
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया, आज शाम करीब 4 बजे हादसे की सूचना मिली। घटना वाली जगह पर फौरन एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को भेजा गया। जो राहत और बचाव काम में जुटे हुए हैं। इसके अलावा ARTO और जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है। हादसा किन कारणों से हुआ है। इसका पता अभी नहीं चल पाया है। फिलहाल, सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।