मनोरंजन

इस हफ्ते ओटीटी पर ये साउथ की फिल्में देंगी दस्तक, ये रही पूरी लिस्ट

OTT Release This Weekend: इस हफ्ते ओटीटी पर बजेगा साउथ की फिल्मों का डंका, नोट कर लें तारीख

OTT Release This Weekend: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दमदार क्राइम ड्रामा, लीगल ड्रामा, थ्रिलर, एक्शन से भरपूर दोस्ती और अनोखे रोमांस की कहानी देखने को मिलने वाली है। आप घर बैठे खतरनाक तेलुगु थ्रिलर, सस्पेंस से भरपूर मलयालम मिस्ट्री और इमोशनल तमिल कोर्टरूम ड्रामा से जुड़ी कुछ शानदार कहानियों का लुत्फ उठा सकते हैं। कमाल की बात यह है कि ये 5 धांसू मूवीज 18 जुलाई, 2025 को ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। यहां देखें पूरी लिस्ट…

 

कुबेरओटीटी प्लेटफॉर्म: अमेजन प्राइम वीडियो

धनुष की ये फिल्म जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई तब से लोग इसकी ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे। ‘कुबेर’ एक मनोरंजक क्राइम ड्रामा है जो दर्शकों को मुंबई की उन गलियों में ले जाता है जहां किस्मत कई असंभावित व्यक्तियों के जीवन को आपस में जोड़ती है।

 

सत्तमुम नीथियुमओटीटी प्लेटफॉर्म: ज़ी5

‘सत्तमुम नीथियुम’ में कानूनी और सामाजिक ड्रामा दिखाया गया है, जिसमें गलत तरीके से उत्पीड़ित लोगों की कहानी देखने को मिलेगी।

 

भैरवमओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5

एक जबरदस्त एक्शन से भरपूर राजनीतिक ड्रामा, ‘भैरवम’ में तीन बचपन के दोस्तों की कहानी को दिखाया गया है जो विश्वासघात, लालच और वफादारी के जाल में फंसे हैं।

 

मिस्टर एंड मिसेज बैचलरओटीटी प्लेटफॉर्म: मनोरमामैक्स

इस रोमांटिक ड्रामा में, इंद्रजीत सुकुमारन सिद्धू की भूमिका में नजर आए हैं। इस फिल्म में रोसिन जॉली, बीजू पप्पन, राहुल माधव, जॉन जैकब, सोहन सीनूलाल और दयाना हमीद भी हैं।

 

अस्त्रओटीटी प्लेटफॉर्म: मनोरमामैक्स

‘अस्त्र’, पोरस सिनेमा द्वारा निर्मित एक क्राइम थ्रिलर है। फिल्म ‘अस्त्र’ में कलाभवन शाजोन, सुधीर करमना, संतोष कीझट्टूर, अबू सलीम, नीना कुरुप और संध्या मनोज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *