मनोरंजन

सीधा OTT पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की ये फिल्म, जानिए किस दिन देगी दस्तक

सीधा OTT पर रिलीज होगी जॉन अब्राहम की ये फिल्म, जानिए किस दिन देगी दस्तक

Tehran OTT Release Date: बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को आखिरी बार फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ में देखा गया था. अब एक्टर के फैंस उन्हें दोबारा स्क्रीन्स पर देखने के लिए बेताब है. इस बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. दरअसल जॉन की फिल्म ‘तेहरान’, जिसकी थिएटर रिलीज लंबे समय से टल रही है, वो अब दस्तक देने वाली है. हालांकि ये फिल्म थिएटर में रिलीज ना होकर सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी. साल 2022 में ‘तेहरान’ की अनाउंसमेंट की गई थी. इसके बाद पहले 26 जनवरी, 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.

इसके बाद मेकर्स ने इसे 26 अप्रैल को रिलीज करने का फैसला लिया था. लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो सकी और कई बार इसकी रिलीज टाली गई. अब मेकर्स ने जॉन अब्राहम की फिल्म को थिएटर्स में ना रिलीज करने का फैसला लिया है.

कब ओटीटी पर रिलीज होगीतेहरान’?

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक ‘तेहरान’ इस साल स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से लिखा है-‘फिल्म की टीम ‘तेहरान’ को 2025 के स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज करने के बारे में सोच रही है. कुछ दिनों में आखिरी फैसली लिया जाएगा, जिसके बाद ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी.’ ‘तेहरान’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी, फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

तेहरान’ की स्टार कास्ट

महज 90 मिनट लंबी फिल्म ‘तेहरान’ एक एक्शन और सस्पेंस से भरपूर फिल्म है. ‘तेहरान’ को अरुण गोपालन ने मैडॉक फिल्म्स और बेक माई केक फिल्म्स के बैनर तले डायरेक्ट किया है. सच्ची घटनाओं से इंस्पायर्ड से इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ मानुषी छिल्लर लीड रोल में हैं. वहीं एक्ट्रेस मधुरिमा तुली जॉन की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी. इसके अलावा नीरू बाजवा भी फिल्म का हिस्सा हैं. ‘तेहरान’ को लेकर मानुषी छिल्लर ने अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा था- ‘तेहरान के लिए शूटिंग करना एक खास एक्सपीरियंल था. मैंने हर दिन कुछ नया सीखा.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *