Monsoon Active in UP: देश सहित यूपी में भी मॉनसून फुल एक्टिव हो गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बाढ़ का असर दिखाई दे रहा है। मॉनसूनी आफत का कहर मैदान से लेकर पहाड़ तक दिख रहा है। उत्तर प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राज्य के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के बीच इससे जुड़ी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गई है।
बारिश के कारण हुई घटनाओं में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 14 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, इन लोगों की मौत बिजली गिरने, डूबने और सांप के काटने सहित विभिन्न घटनाओं में हुई है। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है। कार्यालय ने कहा है कि मृतक लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। मौत की ये घटनएं शनिवार रात आठ बजे से लेकर रविवार रात आठ बजे के बीच में रिपोर्ट की गई हैं।
किन जिलों में कितने लोगों की मौत?
-
-गोरखपुर में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत।
-
-जौनपुर में बिजली गिरने से 1 की मौत।
-
-रायबरेली में बिजली गिरने से 1 की मौत।
-
-चंदौली में बिजली गिरने से 1 की मौत।
-
-कुशीनगर में बिजली गिरने से 1 की मौत।
-
-कानपुर देहात में बिजली गिरने से 1 की मौत।
-
-चित्रकूट में डूबने की घटनाओं में 2 लोगों की मौत।
-
-बांदा में डूबने से 1 व्यक्ति की मौत।
-
-गाजीपुर में सांप के काटने से 2 लोगों की मौत।
-
-चंदौली में सांप के काटने से 1 की मौत।
-
-प्रतापगढ़ में सांप के काटने से 1 की मौत।
यूपी में कैसा है मौसम का हाल?
उत्तर प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। मौसम विभाग ने राज्य में 17 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।