उत्तर प्रदेश

बरेली में शराब चोरी करने वाले गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, पांच बदमाश गिरफ्तार

बरेली में शराब चोरी करने वाले गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, पांच बदमाश गिरफ्तार

बरेली: जिले के कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार (12 जुलाई) को शराब चोरी करने के मामले में मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पांच अभियुक्तों को धर दबोचा। जबकि, एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हालत में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब चोरी की शराब से जुड़ी दो अलग-अलग एफआईआर 239/25 धारा 331(4)/305 BNS और 297/25 धारा 303(2)/62 BNS के तहत की गई।

वांछित बदमाश कठपुला पुल के पास जंगल के रास्ते से दो बाइकों पर सवार होकर गुजर रहे थे। पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में धनोरा थाना भमोरा, बरेली निवासी रविंद्र पुत्र गजेंद्र पाल के बाएं पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

गिरफ्तार किए गए बदमाश

  • सियानंद उर्फ श्याम पुत्र गजेंद्र पाल (धनोरा, थाना भमोरा, बरेली)
  • अवनीश पुत्र फकीरे (सेरहा, थाना दातागंज, बदायूं)
  • गुड्डू पुत्र जगपाल (तजपुरा, थाना भमोरा, बरेली)
  • जगतपाल पुत्र दीनानाथ (ढका, थाना बिशारतगंज, बरेली)
  • रविंद्र (घायल) पुत्र गजेंद्र पाल (धनोरा, थाना भमोरा, बरेली)।

बरामदगी और हथियार

क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम ने बताया कि बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस, चोरी की गई शराब की 15 हाफ बोतलें अंग्रेजी शराब, एक पेटी देसी शराब और घटना में प्रयुक्त दो बाइक (स्प्लेंडर प्लस और डिस्कवर) बरामद की गई हैं।

अन्य चोरियों की भी कबूली

गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात भी कबूल की है। पुलिस इनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है। प्रशासन ने बताया है कि मामले से जुड़ा विस्तृत प्रेस नोट अलग से जारी किया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *