देश-दुनिया, राजनीति, होम

NEET Paper Leak Case: धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान, बोले- अगर NTA दोषी हुआ तो…

NEET Paper Leak Case: धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान, बोले- अगर NTA दोषी हुआ तो…

NEET Paper Leak Case: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी माना है कि नीट में कुछ स्थानों से विसंगतियां सामने आई हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस गड़बड़ी में जो भी दोषी पाए जाएंगे, फिर चाहे वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) भी हो, उसको भी बख्शा नहीं जाएगा. सरकार विसंगतियों के सुधार का कार्य कर रही है.

नीट में कुछ गड़बड़ी पाई गई हैंशिक्षा मंत्री

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने “नीट में कुछ विसंगतियां ध्यान में आई हैं. सरकार उसके सुधार के काम में लगी है. जहां-जहां इस प्रकार की गड़बड़ियों की सूचना पुख्ता जानकारी के साथ मिल रही है, उस पर कोर्ट की निगरानी में कार्रवाई की जा रही है. नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा शत-प्रतिशत पारदर्शी हो, सरकार उसके लिए प्रतिबद्ध है.”

दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगाधर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने आगे कहा, “मैं सभी छात्रों को आश्वस्त करते हुए फिर एक बार कहना चाहता हूं कि यह सारा विषय कोर्ट की नजर में है. सुप्रीम कोर्ट खुद एक प्रकार से इस पर नजर रखे हुए है. हम कुछ भी गड़बड़ी नहीं होने देंगे और जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनको दोषी ठहराया जाएगा, उन पर कार्रवाई भी होगी.”

नीट का पर्चा लीक होने का आरोप

गौरतलब है कि कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल और छात्र संगठन एमबीबीएस जैसे मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए होने वाली नीट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस ने नीट का पर्चा लीक होने का आरोप लगाया है. इसको लेकर स्वतंत्र फॉरेंसिक जांच की मांग की गई है.

कांग्रेस का कहना है कि शिक्षा मंत्री को नीट घोटाले में सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में स्वतंत्र फॉरेंसिक जांच का आदेश देना चाहिए. जिन केंद्रों पर बड़े हाई स्कोरर हैं, उनके वीडियो जारी किए जाने चाहिए. इससे घोटाले की पहचान हो सकेगी. पता लग सकेगा की परीक्षा के बाद या एनटीए कार्यालय में ओएमआर भरा गया था या अन्य कोई गड़बड़ी हुई थी.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *