रोजगार

NCERT में कंसल्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी; जल्‍द करें अप्‍लाई

NCERT में कंसल्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्ती,

नई दिल्‍ली: राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नॉटिफिकेशन जारी कर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। इस अभियान के तहत सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट, टेक्निकल कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट (शैक्षणिक), AI स्पेशलिस्ट/सीनियर कंसल्टेंट सहित कई पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार NCERT की वेबसाइट (ncert.nic.in.) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए 45 से 70 साल वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। ये वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। इसके तहत उम्मीदवारों को 31 मार्च, 2025 तक के लिए नियुक्त किया जाएगा।

पदों का  विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट, टेक्निकल कंसल्टेंट, सीनियर कंसल्टेंट (शैक्षणिक), AI स्पेशलिस्ट/सीनियर कंसल्टेंट सहित अन्य के कुल 64 पदों को भरा जाएगा।

  • सीनियर टेक्निकल कंसल्टेंट- 06 पद
  • टेक्निकल कंसल्टेंट- 03 पद
  • सीनियर कंसल्टेंट (शैक्षणिक)- 06 पद
  • एकेडमिक कंसल्टेंट- 15 पद
  • सोशल मीडिया मैनेजर- 02 पद
  • सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर- 01 पद
  • एआई स्पेशलिस्ट/सीनियर कंसल्टेंट- 02 पद
  • सीनियर प्रोग्रामर/सीनियर कंसल्टेंट- 01 पद
  • डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर/कंसल्टेंट- 02 पद
  • मोबाइल ऐप डेवलपमेंट एंड्रॉइड/आईओएस- 02 पद
  • जूनियर प्रोग्रामर- 02 पद
  • सिस्टम एनालिस्ट/डेटा एनालिस्ट- 01 पद
  • कंटेंट डेवलपर (ईपीयूबी)- 02 पद
  • 3डी ग्राफिक एनिमेटर- 08 पद
  • सीनियर रिसर्च एसोसिएट- 02 पद
  • सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट (तकनीकी)- 01 पद
  • जूनियर प्रोजेक्ट फेलो- 08 पद
  • कॉपी एडिटर- 01 पद

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री, NET/SET/SLET की डिग्री, एमबीए, पद के अनुसार कार्य अनुभव, MCA/M.Tech/MSc की डिग्री होनी चाहिए।

आयु सीमा

इस भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा 45 साल तय की गई है। वहीं, रिटायर्ड फैकल्टी मेंबर्स की उम्र अधिकतम 70 साल निर्धारित है।

सिलेक्शन प्रोसेस

इन पदों पर सिलेक्शन इंटरव्यू के बेसिस पर होगा। ये इंटरव्यू 18 से 26 जून तक जारी रहेंगे। चयनित होने पर पद के अनुसार 35 हजार से 75 हजार तक वेतनमान दिया जायेगा।

इंटरव्यू का पता

अनुभाग अधिकारी (एसओ), योजना और अनुसंधान प्रभाग (पी एंड आरडी) कमरा नंबर 242, सीआईईटी दूसरी मंजिल, चाचा नेहरू भवन सीआईईटी, एनसीईआरटी, नई दिल्ली-110016.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *