-
– राजनाथ सिंह के जन्मदिवस पर लखनऊ नगर निगम का विशेष स्वच्छता अभियान
लखनऊ: भारत के रक्षामंत्री एवं लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह के जन्मदिवस (10 जुलाई 2025) के उपलक्ष्य में नगर निगम द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान आयोजित किया जा रहा है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने समस्त पार्षदों, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं आम नागरिकों से अपील की है कि वे 10 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे से 8:00 बजे तक अपने-अपने वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान में भाग लेकर इसे जन-आंदोलन का रूप दें।
लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट सिटी बनाना है
महापौर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत नगर क्षेत्र में प्रमुख मार्गों, गलियों, नालियों, सार्वजनिक स्थलों की गहन सफाई, कूड़ा निस्तारण और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यह अभियान केवल एक दिन का कार्य नहीं बल्कि लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर और स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरेगा।
महापौर ने कहा कि राजनाथ सिंह न केवल लखनऊ बल्कि पूरे देश के गौरव हैं। उनके जन्मदिवस पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाकर हम उन्हें सच्चा सम्मान दे सकते हैं। महापौर ने सभी नागरिकों से यह भी अनुरोध किया कि सफाई अभियान में भाग लेते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और युवाओं से अनुरोध किया कि वे इस विशेष अवसर पर स्वेच्छा से सफाई अभियान में सहभागिता करें और इस पुनीत कार्य को सफल बनाएं।