Minister Gulab Devi Accident News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मंगलवार को सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी घायल हुई हैं. हादसे के संबंध में बताया गया है कि शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के काफिले में चल रही गाडियां आपस में टकरा गई. शिक्षा मंत्री गुलाब देवी को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया गया कि मंत्री गुलाबो देवी मंत्री का काफिला दिल्ली से बिजनौर जा रहा था, तभी पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के नेशनल 9 पर हादसा हो गया.
हापुड़ जिलाधिकारी ने बताया कि शिक्षा मंत्री गुलाब देवी मंगलवार की दोपहर को दिल्ली से बिजनौर की ओर जा रहीं थीं. जैसे ही उनकी कार का काफिला हापुड़ में पिलखुवा स्थित छिजारसी टोल प्लाजा को पार कर आगे बढ़ा ही था, कि तभी आगे चल रही एस्कॉर्ट की कार से शिक्षा मंत्री की कार टकरा गई.
डीएम ने कहा कि हादसे में शिक्षा मंत्री को चोट आने पर उपचार के लिए रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शिक्षा मंत्री का सीटी स्कैन और एक्सरे आदि किया गया है. जिसमें किसी तरह की कोई गंभीर चोटें नहीं आई हैं और कोई भी खतरे की बात नहीं है. शिक्षा मंत्री के परिवारीजनों को भी जानकारी दे दी गई है.