Haj Yatra News: हज की ख्वाहिश रखने वाले 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2026 की घोषणा कर दी है। हज यात्रा के लिए घर बैठे अपने मोबाइल से हज सुविधा एप के साथ ही हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
हज गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें
राज्य हज कमेटी के सचिव एसपी तिवारी ने बताया कि हज यात्रा के लिए वही आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट मौजूद है। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी जिलों के आवेदक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक हज के लिए आवेदन करने से पहले हज कमेटी की वेबसाइट पर उपलब्ध हज गाइडलाइन को जरूर पढ़ लें। उन्होंने बताया कि फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है।
राज्य हज कमेटी कार्यालय में ई सुविधा केंद्र भी शुरू
आवेदन करने वाले आवेदकों के पासपोर्ट की वैद्यता 31 दिसंबर 2026 तक होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए हस्तलिखित पासपोर्ट मान्य नही होगा। पासपोर्ट आवेदन की अंतिम तिथि तक या उससे पहले का जारी होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिलों में स्थापित हज सुविधा केंद्र, साइबर कैफे, एंड्रायड व आईफोन के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रक्रिया की घोषणा होने के साथ ही सरोजनीनगर हज हाउस स्थित राज्य हज कमेटी कार्यालय में ई सुविधा केंद्र शुरू कर दिया गया है। इस पर तैनात कर्मचारियों से मोबाइल नंबर-7905953578 और 7310103534 पर संपर्क किया जा सकता है।