बरेली: बरेली के फरीदपुर स्थित जिला सहकारी बैंक शाखा में एक करोड़ 31 लाख रुपये से ज्यादा के घोटाले का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में बैंक के वर्तमान शाखा प्रबंधक गौरव वर्मा, पूर्व शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार गंगवार, कैशियर चंद्र प्रकाश और दीपक पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित (Suspend) कर दिया गया है। बैंक प्रबंधन ने सभी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी है।
दरअसल, पूरा मामला तब उजागर हुआ, जब शाहजहांपुर के एक किसान ने शिकायत की कि उसकी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि गलती से बरेली के फरीदपुर शाखा में जमा हो गई। इस शिकायत पर 15 मई को जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक सर्वेंद्र सिंह चौहान ने शाखा का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को 21 संदिग्ध बैंक खाते मिले, जिससे बड़ी धनराशि के गबन का शक गहराया। इसके बाद 23 मई को इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए।
1.31 करोड़ रुपये के गबन की पुष्टि
इस जांच के पूरी होने के बाद सामने आया कि कुल ₹1,31,06,069 का गबन हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने चारों कर्मचारियों को निलंबित कर दिया और थाना फरीदपुर में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई।
वहीं, फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि उन्हें जिला सहकारी बैंक की तरफ से शिकायत मिली है। मामला बड़ा है, इसलिए उच्चाधिकारियों की अनुमति के बाद रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।