मनोरंजन

दिसंबर में बड़े परदे पर ‘महा क्लैश’, रणवीर की ‘धुरंधर’ से इन फिल्मों की होगी टक्कर

दिसंबर में बड़े परदे पर ‘महा क्लैश’, रणवीर की 'धुरंधर' से इन फिल्मों की होगी टक्कर

Entertainment Desk: पांच दिसंबर को एक या दो नहीं बल्कि तीन फिल्में एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही हैं। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका देखने को मिलेगा। ये महा क्लैश रणवीर सिंह, प्रभास और शाहिद कपूर के बीच होने वाला है। कमाल की बात यह है कि तीनो फिल्मों को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। तीन बड़े अलग-अलग स्टार्स की मोस्ट अवेटेड मूवी आपस में भिड़ेंगे।

दरअसल, अपने जन्मदिन के मौके को और खास अनने के लिए एक्टर रणवीर सिंह ने ‘धुरंधर’ की रिलीज डेट का ऐलान किया। यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। उसी दिन प्रभास की ‘द राजा साब’ और शाहिद कपूर की भी अपकमिंग एक्शन फिल्म दस्तक देगी।

दिसंबर 2025 में होगा धमाका

पिछले कुछ साल में दिसंबर में कई बिग बजट फिल्में रिलीज हुई और मेकर्स को जबरदस्त सफलता भी मिली। ऐसे में अब फिल्ममेकर्स दिसंबर में अपनी मूवीज रिलीज कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ साल में दिसंबर के पहले हफ्ते में जो भी फिल्में रिलीज हुई हैं। वो हिट साबित हुई, जैसे विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ जो दिसंबर 2023 के पहले हफ्ते में आई थी। वहीं 2024, दिसंबर में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ रिलीज हुई। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया था। इसलिए साल 2025 में भी मेकर्स कई फिल्में लेकर आ रहे हैं।

5 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर होगा महा क्लैश

पिछले साल की तरह इस साल भी तीन धमाकेदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’, प्रभास की ‘द राजा साब’ और शाहिद कपूर स्टारर ‘अर्जुन उस्तरा’ की बॉक्स ऑफिस पर कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के साथ आर माधवन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल नजर आएंगे। साउथ सुपरस्टार प्रभास की ‘द राजा साब’ को लेकर भी बज बना हुआ है। वहीं, तीसरी फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ है। विशाल भारद्वाज और शाहिद इस फिल्म के लिए लगभग 8 साल बाद सात आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *