मनोरंजन

OTT Releases: इस वीकेंड सस्पेंस और एक्शन का तड़का, ओटीटी पर दस्तक दे रहीं ये फिल्में-सीरीज

OTT Releases: इस वीकेंड सस्पेंस और एक्शन का तड़का, ओटीटी पर दस्तक दे रहीं ये फिल्में-सीरीज

OTT Releases: जून का तीसरा हफ्ता ओटीटी प्रेमियों के लिए जबरदस्त कंटेंट लेकर आया है। इस हफ्ते रोमांच, थ्रिलर, सस्पेंस और कॉमेडी का शानदार मेल देखने को मिलेगा। चाहे आप एक्शन के दीवाने हों या कॉमेडी से दिन बनाना चाहते हों, इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर मूड का मसाला मौजूद है। नेटफ्लिक्स, जी5, एमएक्स प्लेयर और जियो सिनेमा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते कई दमदार रिलीज हुई हैं, जिनमें से कुछ का इंतजार लंबे वक्त से हो रहा था।

ग्राउंड जीरो से थ्रिल का धमाका

इमरान हाशमी स्टारर ‘ग्राउंड जीरो’ सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आ चुकी है। ये फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसमें सेना के एक जवान की कहानी दिखाई गई है जो दुश्मनों के बीच अपने साहस और कर्तव्यनिष्ठा से एक बड़ी लड़ाई लड़ता है। जो लोग इसे बड़े पर्दे पर मिस कर चुके थे, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है घर बैठे एक जबरदस्त थ्रिलर का मजा लेने का।

 डिटेक्टिव शेरदिल

बोमन ईरानी, बनिता संधू और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ भी 20 जून को जी5 पर स्ट्रीम हो गई है। यह फिल्म एक दिलचस्प मर्डर मिस्ट्री और जांच के दौरान सामने आने वाले रहस्यों से भरपूर है। अगर आपको रहस्यमयी कहानियां पसंद हैं, तो यह फिल्म आपकी वीकेंड प्लेलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए।

फर्स्ट कॉपी में मुनव्वर फारूकी का दमदार डेब्यू

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी अपनी पहली वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ के जरिए डिजिटल एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। यह सीरीज 90 के दशक में फिल्म पायरेसी के काले कारोबार को उजागर करती है। कहानी में हास्य भी है और हकीकत की कड़वी झलक भी। इसे एमएक्स प्लेयर पर 20 जून से देखा जा सकता है।

केरल क्राइम फाइल्स 2 में सस्पेंस और इन्वेस्टिगेशन का तड़का

पुलिस और अपराध की दुनिया पर बनी ‘केरल क्राइम फाइल्स’ का दूसरा सीजन दर्शकों को फिर से सोचने पर मजबूर कर देगा। एक पुलिस ऑफिसर के लापता होने की घटना के इर्द-गिर्द घूमती यह कहानी 20 जून से जियो सिनेमा पर उपलब्ध है। पहले सीजन की सफलता को देखते हुए इस बार दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं।

फैमिली ड्रामा के शौकीनों के लिए प्रिंस एंड फैमिली

अगर आप एक हल्के-फुल्के फैमिली ड्रामा की तलाश में हैं, तो मलयालम फिल्म ‘प्रिंस एंड फैमिली’ आपकी पसंद बन सकती है। बिंटो स्टीफन के निर्देशन में बनी यह फिल्म पारिवारिक रिश्तों और भावनाओं को खूबसूरती से दर्शाती है। यह फिल्म भी जी5 पर रिलीज हो चुकी है।

  ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3

कॉमेडी के शौकीनों के लिए कपिल शर्मा एक बार फिर हाजिर हैं अपने पॉपुलर शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए सीजन के साथ। इस बार शो में सलमान खान बतौर पहले मेहमान नजर आएंगे। यह शो 21 जून से नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होगा और दर्शकों के लिए हंसी का पिटारा खोलने वाला है।

इस वीकेंड का ओटीटी लाइनअप बेहद दमदार और विविधताओं से भरा हुआ है। चाहे आप थ्रिल के शौकीन हों, मर्डर मिस्ट्री पसंद करते हों, या परिवार के साथ बैठकर कुछ हल्का-फुल्का देखना चाहते हों-हर स्वाद के लिए कुछ न कुछ खास है। तो इस वीकेंड बनाइए अपनी प्लेलिस्ट और तैयार हो जाइए एंटरटेनमेंट की शानदार डोज के लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *