मनोरंजन

Dhurandhar Teaser पर आया अपडेट, रणवीर सिंह के फैंस को इस दिन मिलेगा सरप्राइज

Dhurandhar Teaser पर आया अपडेट, रणवीर सिंह के फैंस को इस दिन मिलेगा सरप्राइज

Dhurandhar Teaser: बॉलीवुड एक्‍टर रणवीर सिंह की आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ को यामी गौतम के पति आदित्य धर बना रहे हैं। इस फिल्म में रणवीर एकदम अलग अवतार में नजर आएंगे। दर्शकों को फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। फिलहाल, उन्हें एक खास तोहफा मिलने वाला है। फिल्म की टीजर रिलीज को लेकर अपडेट आया है।

फिल्म ‘धुरंधर’ का टीजर रणवीर सिंह के जन्मदिन के अवसर पर रिलीज होगा। अभिनेता के जन्मदिन पर फैंस को तोहफा देते हुए मेकर्स फिल्म की पहली झलक पेश करेंगे। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘धुरंधर’ का टीजर रणवीर सिंह के जन्मदिन के मौके पर 6 जुलाई को रिलीज किया जाएगा।

ये सितारे हैं फिल्म का हिस्सा

इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे कलाकार भी हैं। बीते दिनों यह फिल्म सेट से ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों और वीडियो की वजह से खूब चर्चा में रही। पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, टीजर में थ्रिलर की हाई-स्टेक दुनिया की पहली झलक देखने को मिलेगी। ‘धुरंधर’ में रणवीर का लुक एकदम अलग होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि टीजर में दर्शकों को स्टार-स्टडेड कलाकारों की झलक भी देखने को मिलेगी। ‘धुरंधर’ एक जासूसी थ्रिलर फिल्म है। इसकी कहानी पाकिस्तान में 1970 और 1980 के दशक के दौर पर आधारित बताई जा रही है। फिल्म की करीब 75 फीसदी शूटिंग पूरी हो चुकी है। शेष शूटिंग इस साल सितंबर तक पूरी होने की संभावना है। अगले साल जनवरी से मार्च के बीच इसे रिलीज किया जा सकता है। शूटिंग पूरे होने के बाद मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट पर खुलासा करेंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *