उत्तर प्रदेश, राजनीति

जहरीली शराब कांड में सपा नेता रमाकांत यादव पर एक्‍शन, 23.42 करोड़ की संपत्ति कुर्क

जहरीली शराब कांड में सपा नेता रमाकांत यादव पर एक्‍शन, 23.42 करोड़ की संपत्ति कुर्क

आजमगढ़: अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल में फरवरी 2022 में जहरीली शराब से हुई 13 मौतों और 60 से अधिक लोगों के बीमार होने के मामले में अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में नामजद सपा के पूर्व बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की 23 करोड़ 42 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क कर ली गई है।

प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 14A के तहत यह कार्रवाई की है। रमाकांत यादव वर्तमान में फतेहगढ़ जेल में बंद हैं और उन पर 58 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह प्रदेश में हिस्ट्रीशीटर (30A) और IS-133 गैंग के मुखिया के रूप में चिन्हित हैं।

परिवार के नाम पर खरीदी गई थीं संपत्तियां

जिन संपत्तियों को कुर्क किया गया है, वे रमाकांत यादव ने अपने बेटों अरुण, वरुण, ऋषिकांत और रजनीकांत, पत्नी रंजन और सत्यभामा, और भांजे इंद्रसेन यादव के नाम पर खरीदी थीं। इन संपत्तियों में बसई अशरफपुर गांव, परगना माहुल की जमीन भी शामिल है, जिसकी कीमत अकेले 2.13 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। कुल 6 संपत्तियों को कुर्क किया गया है।

यह कार्रवाई 11 जून को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के आदेश पर की गई। मौके पर खुद एसपी ग्रामीण चिराग जैन मौजूद रहे और संपत्ति कुर्की की मुनादी करवाई गई। इस कार्रवाई में फूलपुर के प्रभारी सच्चिदानंद यादव, पवई थाने के प्रभारी प्रदीप मिश्रा और तहसीलदार कमल कुमार सिंह भी शामिल रहे।

क्या था जहरीली शराब कांड?

21 फरवरी, 2022 को माहुल इलाके में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई थी और 60 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। जांच के दौरान कुल 13 आरोपियों की पहचान हुई थी, जिनमें रमाकांत यादव का नाम भी सामने आया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *