UP News: देश के कई राज्यों में इस समय आसमान से आग बरस रही है। तेज धूप, चढ़ता पारा और झुलसा देने वाली लू की मार उत्तर प्रदेश को झेल रहा है। राज्य में शुक्रवार को भी भीषण गर्मी रही। इस कारण बहराइच, बांदा, चित्रकूट और महोबा में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, पूर्वांचल के वाराणसी, मिर्जापुर, बलिया, गाजीपुर और कुशीनगर में 21 लोगों की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने कहा है कि अभी ऐसे ही गर्मी झेलनी होगी। शुक्रवार को प्रयागराज 46.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश में सर्वाधिक गर्म रहा। कानपुर में मामूली सा बदलाव रहा, यहां पर तापमान 46.7 और हमीरपुर 46.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश (UP News) के ज्यादातर शहर लू की चपेट में रहे।
17 जून तक मौसम शुष्क रहने के आसार | UP News
मौसम विभाग के अनुसार, 17 जून तक प्रदेश का मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों में मानसून महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में पहुंचने के आसार हैं।